Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 5: फुलेरा के पक्के दोस्त अब बनेंगे दुश्मन, उप प्रधान की जंग लेकर आएगी 'पंचायत-5' में बड़ा ट्विस्ट?

    पंचायत 5 की जब से घोषणा हुई है फैंस अपनी उत्सुकता को काबू ही नहीं कर पा रहे हैं। फैंस मेकर्स से ये गुजारिश कर रहे हैं कि वह पंचायत का सीजन 5 इस साल ही लेकर आ जाए। प्रधान के बाद अब फुलेरा गांव में उप प्रधान की जंग होने वाली है जो दो दोस्तों को दुश्मन बना सकती है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:25 AM (IST)
    Hero Image
    पंचायत 5 में क्या-क्या ट्विस्ट सकते हैं। फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभी पंचायत सीजन 4 का खुमार दर्शकों के सिर से उतरा भी नहीं था कि उससे पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो ने बीते दिन इसके पांचवें सीजन की घोषणा कर दी है। TVF की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पंचायत 4 में जहां फुलेरा गांव में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पद के प्रधान की लड़ाई दिखाई गई, तो वहीं पांचवें सीजन में और भी ज्यादा दर्शकों को मजा आने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के प्रधान बनने के बाद अब उनके नीचे की पोस्ट उप प्रधान की जंग होने वाली है। पंचायत 5 के पोस्टर के मुताबिक, ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिनोद फुलेरा के अगले उप प्रधान होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि अगर बिनोद प्रधान बनते हैं, तो क्या-क्या ट्विस्ट शो में आ सकते हैं। 

    क्या फुलेरा गांव में पैदा होगा एक और बनराकस?

    अगर आपने पंचायत का सीजन 4 ध्यान से देखा होगा, तो निश्चित तौर पर आपको याद होगा कि नए प्रधान पति बनराकस और विधायक बार-बार माधव को क्रांति देवी के साथ उप प्रधान बनाने पर जोर देते हैं, जिससे बिनोद थोड़ा निराश हो जाता है और मौके का फायदा उठाते हुए प्रहलाद चा-सचिव जी, विकास और मंजू देवी उसे अपनी टीम में मिलाने की एड़ी से चोटी का जोर लगा लेते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Panchayat 5: फुलेरा में छिड़ेगी उप प्रधानी की जंग, पंचायत सीजन 5 की रिलीज का हुआ एलान

    हालांकि, बिनोद सचिव जी से ये कहता है कि 'हम गरीब हैं गद्दार नहीं', जिससे सभी की आंखें झुक जाती हैं। अगर पंचायत 5 में बिनोद के हाथ में उप प्रधान की कुर्सी आती है, तो इस बात के पूरे चांसेस हैं कि उसकी और माधव की दोस्ती में दरार आ जाए।

    Photo Credit- Imdb

    इतना ही नहीं, बिनोद जहां सीधा-सादा है, तो वहीं माधव थोड़ा तेज है, ऐसे में वह बिनोद के खिलाफ बनराकस की तरह ही प्लानिंग करके उसकी कुर्सी हथिया सकता है।ये भी हो सकता है कि माधव या विनोद में से कोई पूर्व प्रधान की टीम के साथ मिल जाए। खैर ये उप प्रधान की जंग फुलेरा गांव में क्या-क्या ट्विस्ट लेकर आएगी, इसका अंदाजा आप इसके पोस्टर से ही लगा सकते हैं। 

    कब शुरू होगी 'पंचायत-5' की शूटिंग?  

    पंचायत 5 में एक बार फिर से प्रहलाद चा, सचिव जी, प्रधान, मंजू देवी, रिंकी, बिनोद, बनराकस और शो के पुराने किरदार तो दिखाई देंगे ही, लेकिन दर्शकों की ये गुजारिश है कि मेकर्स इस सीजन में फुलेरा के दामाद जी को भी वापस लेकर आए। इसके साथ ही वह रिंकी-सचिव जी की सगाई भी देखना चाहते हैं। 

    Photo Credit- Imdb

    पंचायत 5 की शूटिंग इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। मेकर्स ने 2026 में अगला सीजन आएगा, ये तो घोषणा कर दी, लेकिन इसकी रिलीज डेट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली