Panchayat 5: कब ओटीटी पर दस्तक देगा पंचायत का सीजन 5? रिंकी ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
अमेजन प्राइम पर हाल ही में पंचायत का नया सीजन रिलीज हुआ है। जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज के नए सीजन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच पंचायत 5 (Panchayat 5) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि सीरीज का नया सीजन कब तक ओटीटी पर रिलीज होगा।

पंचायत 5 की रिलीज डेट आई सामने (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच पंचायत 4 की चर्चा चल रही है। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज के नए सीजन ने दस्तक दी। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे कलाकार के काम की सराहना जरूर की गई, लेकिन सीजन 4 की कहानी को कमजोर बताया गया। इस सीरीज ने अपनी मौलिकता यानी हंसी-मजाक को काफी हद तक नए सीजन में खो दिया। लोगों का मानना है कि चुनावी जंग के बीच मेकर्स लोगों को हंसी की फुल डोज देना भूल गए।
पंचायत 4 की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच इतना साफ हो गया है कि इसका सीजन 5 भी ओटीटी पर दस्तक देगा। जिस मोड़ पर हालिया रिलीज हुआ सीजन समाप्त होता है, उससे पता चल गया है कि आगामी सीजन की कहानी में कई चीजें खास होंगी और फुलेरा गांव की राजनीति में बड़े ट्विस्ट होंगे।
सीजन 4 की कहानी किस मोड़ पर खत्म हुई?
इस सीरीज के प्रशंसकों ने सीजन 4 को रिलीज होते ही तुरंत देख लिया होगा। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं। पंचायत 4 में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनाव प्रचार और चुनावी जंग दिखाई गई है। यह सीजन इमोशनल मोड़ पर खत्म हुआ। इसमें दिखाया गया कि कैसे मंजू देवी यानी नीना गुप्ता 73 वोटो से चुनाव हार जाती है और इस फैसले के आने के बाद प्रधान जी बुरी तरह टूट जाते हैं। उनकी हालत को देखकर रिंकी, मंजू देवी, सचिव जी और विकास का भी दिल टूट जाता है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Panchayat 4 निपटा ली? ‘सचिव जी’ की इन दमदार सीरीज को भी भूलकर ना करें मिस
पंचायत 5 पर क्या बोलीं रिंकी?
ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने पुष्टि कर दी है कि इसके पांचवें पार्ट पर काम शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं, उन्होंने बातचीत के दौरान संकेत दिया है कि पंचायत का अपकमिंग सीजन साल 2026 के मध्य या अंत तक रिलीज हो सकता है।
Photo Credit- Instagram
फिलहाल इस पर मेकर्स की पुष्टि का सभी को इंतजार है। खैर, इतना साफ है कि इस हिट सीरीज का नया सीजन आएगा और फुलेरा गांव की राजनीति में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सवाल खड़ा होता है कि क्या सचिव जी फुलेरा छोड़कर चले जाएंगे या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।