Panchayat 5: सीक्रेट नहीं रहा 'पंचायत सीजन 5'! खुद नीना गुप्ता ने कर दी स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि
ओटीटी प्रेमियों के बीच पंचायत सीरीज काफी लोकप्रिय है। हाल ही में इसका चौथा सीजन आया जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब सीजन 5 की चर्चा शुरू हो गई है। नीना गुप्ता ने खुलासा किया है कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है। दर्शकों को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अपकमिंग सीजन के बारे में नीना गुप्ता ने बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ चुनिंदा सीरीज का जिक्र चलता है। इनमें पंचायत का नाम भी शामिल किया जाता है। हाल ही में सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ। पंचायत 4 को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की चुनावी जंग को दिखाया गया, लेकिन लोगों का कहना है कि इस सीरीज का लेटेस्ट सीजन थोड़ा कमजोर रहा है। दरअसल, सीरीज ने अपनी कॉमेडी वाली मूल खूबी को खो दिया। खैर, इन दिनों सीजन 5 की चर्चा लोगों के बीच शुरू हो गई है।
सचिव जी के किरदार में जितेंद्र कुमार के काम को सराहा गया है। इस बीच चर्चा में नीना गुप्ता का बयान आ गया है। दरअसल, उन्होंने सीजन 5 को लेकर खुलकर बात की है। इससे पहले रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने पुष्टि की थी कि पंचायत 5 पर काम शुरू हो चुका है। इन दिनों अपकमिंग सीजन की कहानी का अंदाजा सभी लगा रहे हैं।
क्या लीक हो चुकी है सीजन 5 की स्क्रिप्ट?
हिट वेब सीरीज पंचायत में मंजू देवी का रोल दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने निभाया है। IANS को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।
ये भी पढ़ें- खूबसूरती में रिंकी को मात देती है Panchayat 4 के विधायक की बेटी, तस्वीरें देख सचिव जी भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
पंचायत 4 की रिलीज से पहले की बात है, जब सीरीज की पूरी कास्ट प्रमोशन कर रही थी और IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सीजन 5 से जुड़े एक बड़े ट्विस्ट पर मुस्कुराईं और उन्होंने मान लिया कि हां सीजन 5 की सक्रिप्ट लीक हो चुकी है।
नीना गुप्ता ने अपकमिंग सीजन पर की बात
नीना गुप्ता ने सवाल करते हुए पूछा कि आपको क्या लगता है कि चुनाव कौन जीतेगा? इस पर उन्हें जवाब मिला कि मंजू देवी ही जीतेंगी। लेकिन इसके बाद कुछ अनहोनी हो सकती है, जैसे काउंटिंग में गड़बड़ी, मंजू देवी कोर्ट में चुनौती दें और फिर आखिरकार वही विजेता घोषित हो जाएं।
ये सुनकर नीना गुप्ता ने हंसते हुए कहा, स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो गई है। अगले सजीन के लिए सबी तैयार रहिए और स्क्रिप्ट पहले ही बार आ चुकी है।
ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में भी सचिव जी के घर होती है Panchayat वाली स्थिति, बताया- परिवार से किसे चुनाव में खड़ा करते हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।