खूबसूरती में रिंकी को मात देती है Panchayat 4 के विधायक की बेटी, तस्वीरें देख सचिव जी भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
पंचायत के चौथे सीजन को भले ही दर्शकों से मिले जुले रिव्यू मिले हो लेकिन हर किरदार के डायलॉग से लेकर उनके चेहरे तक फैंस को याद है। इन्हीं में से एक विधायक जी की बेटी चित्रा सिंह भी हैं। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस कौन हैं और कितनी फेमस हैं चलिए आपको बताते हैं हर डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई पंचायत इंडिया में लगभग हर दूसरे शख्स की फेवरेट सीरीज है। 2020 में लॉकडाउन के समय इस सीरीज का पहला सीजन आया था, जिसके दर्शकों ने इतना पसंद किया कि मेकर्स को इसके कई पार्ट्स बनाने पड़े। बीते महीने ही 24 जून को 'पंचायत' सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ था।
TVF की इस वेब सीरीज की सबसे खास बात ये है कि 'पंचायत' में सिर्फ सचिव जी की भूमिका में जितेंद्र कुमार को ही नहीं पसंद किया गया, बल्कि इस सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया। सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक विधायक की बेटी चित्रा है। कौन हैं चित्रा जिनकी खूबसूरती और सादगी से हो सकती है रिंकी को जलन, चलिए जानते हैं।
क्या है विधायक की बेटी का असली नाम?
अगर आपको याद नहीं आ रहा कि 'पंचायत 4' में आपने विधायक जी की बेटी को कहां देखा, तो याद दिला दे कि जब लास्ट सीन में रिंकी कचौरी खरीद रही होती हैं, तो विधायक की बेटी की एंट्री होती है। विधायक की बेटी को वही कचौरी चाहिए होती है, जो रिंकी को चाहिए, बस फिर क्या दोनों में झगड़ा हो जाता है। पंचायत 4 में चित्रा का किरदार भले ही कुछ सेकंड का था, लेकिन वह काफी नोटिस किया गया और उसके इर्द-गिर्द कहानियां बनी।
यह भी पढ़ें: रूई बेचकर 100 रुपए कमाते थे Panchayat 4 के बिनोद, 12वीं में आए थे 40%, कैसे बिहार का लड़का बना फुलेरा की जान?
सीरीज में विधायक की बेटी चित्रा सिंह का रियल नेम किरणदीप कौर सरन हैं, जो असल जिंदगी में सादगी और बोल्डनेस का मिश्रण हैं। वह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका जन्म मेघालय में हुआ था। किरणदीप कौर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। जब उन्होंने पंचायत शुरू किया था तो उनके 10 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन अब 46 हजार से ज्यादा प्रशंसकों की लिस्ट है।
Photo Credit- Instagram
रिंकी को सादगी और खूबसूती में देती हैं टक्कर
अगर पंचायत 4 में आपको रिंकी की सादगी पसंद आई है, तो किरणदीप की तस्वीरों पर से आपकी क्या सचिव जी की भी नजरें नहीं हटेंगी। क्योंकि वह सिंपल भी हैं और बोल्ड भी हैं। उनकी स्माइल बेहद कातिलाना है। साड़ी हो या फिर शॉर्ट्स दोनों ही लुक में किरणदीप कौर काफी प्यारी लगती हैं। उनकी तस्वीर देखने के बाद तो फैंस अगले सीजन में रिंकी और चित्रा के बीच सचिव जी को लेकर लड़ाई भी देखना चाहते हैं।
Photo Credit- Instagram
किरणदीप कौर सरन की 'पंचायत' से पहले भी काफी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। इसके अलावा वह हंसल मेहता की स्कैम 2003 में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने प्रवीण का किरदार निभाया था। इसके अलावा TVF के साथ ही उन्होंने ‘सपने Vs एवरीवन’ सीरीज में भी काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।