Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे की नई फिल्म ने Netflix पर आते ही जमाया कब्जा, दिल दहला देगी हॉरर कहानी

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 08:52 AM (IST)

    OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स मनोरंजन के माध्यम के लिए सबसे बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक हॉरर थ्रिलर फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसने अपनी शानदार कहानी के दम पर हर किसी को प्रभावित किया है। 

    Hero Image

    नेटफ्लिक्स पर छाई ये नई फिल्म (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix ओटीटी की दुनिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। जिस पर मनोरंजन का महा मेला हर सप्ताह लगा रहता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक 2 घंटे की नई फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसकी कहानी हॉरर से भरपूर है। मूवी को देखकर आपका दिल दहल जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम ये है कि नेटफ्लिक्स पर ये मूवी मस्ट वॉच बन गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    नेटफ्लिक्स पर इस मूवी का कब्जा

    जिस फिल्म के बारे में यहां बात हो रही है, उसे बीते शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। रिलीज के साथ ही अब ये मूवी ओटीटी (OTT) पर मस्ट वॉच बन गई है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। गौर किया जाए इस हॉरर थ्रिलर की तरफ तो इसकी शुरुआत एक छोटे से बच्चे से होती है, जो कश्मीर की वादियों में एक सफेद फूल के पूछे भागता है और बाद में एक मेले में जादू देखने चला जाता है। 

    baramullamovie (2)

    यह भी पढ़ें- Netflix की हैरतअंगेज कहानी: कभी ₹443 करोड़ में बिकने वाली थी, आज ₹22 लाख करोड़ की कंपनी

    जादूगर उस मेले में एक बॉक्स से बच्चों के गायब होने का जादू दिखाता है और वह इसके लिए उसी बच्चे को चुनता है। लेकिन जादूगर की मुसीबत उस वक्त बढ़ जाती है, जब वह बच्चा सच में गायब हो जाता है। इस केस की जांच के लिए डीएसपी रैंक के पुलिस ऑफिसर को उस इलाके में बुलाया जाता है। जिस घर में उस पुलिस ऑफिसर का परिवार ठहरता है, वह अपने आप में कई गहरे राज दफन किए हुए है। 

    baramullamovie (1)

    लगातार सूबे में हो रही बच्चों की किडनैपिंग का कनेक्शन आतंकवाद से बताया जाता है, लेकिन अंत में कहानी एक रहस्यमयी मोड़ लेती है। जिसका आनंद आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म बारामूला (Baramulla) को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। अभिनेता मानव कौल (Manav Kaul) की इस मूवी ने सही मायनों में दर्शकों का दिल जीत लिया है। 

    बारामूला की कहानी में कई राज दफन

    फिल्म बारामूला की कहानी आतंकवाद और कश्मीर पंडितों के नरसंहार के कनेक्शन को जोड़ती है। लेकिन इसको अंत तक देखने पर आपको सस्पेंस से भरपूर स्टोरी के बारे में सही तौर पर पता लग पाएगा। इस आधार पर बारामूला ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मस्ट वॉच मूवी बन गई है। 

    यह भी पढ़ें- Baramulla Movie Review: सुपरनैचुरल तड़के के साथ आई कश्मीरी पंडितों पर अन्याय की कहानी, ऐसी है फिल्म