OTT पर दोबारा नहीं पाई ऐसी खतरनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, एक-एक एपिसोड है Must Watch
OTT Must Watch Psychological Thriller आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके एक-एक एपिसोड में भरपूर रोमांच और सस्पेंस भरा हुआ है। यही कारण है कि ये सीरीज ओटीटी की मस्ट वॉच थ्रिलर भी मानी जाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर मनोरंजन का आनंद लेने वाला सिनेप्रेमियों के लिए हम लंबे समय से शानदार कंटेंट की सीरीज चला रहे हैं। इस आधार पर हम हर रोज एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। आज हम आपको लिए ओटीटी की दुनिया की ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसका जैसा थ्रिलर दोबारा नहीं बन पाया।
सस्पेंस और रोमांच से भरपूर ये सीरीज मस्ट वॉच मानी जाती है। आइए जानते हैं कि यहां किस वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है और ये कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
ओटीटी की मस्ट वॉच साइकोलॉजिकल थ्रिलर
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां चर्चा हो रही है, उसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। इस सीरीज के पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड मौजूद हैं और आठों के आठों आपको अंत तक बांधें रेखेंगे। सीरीज की कहानी एक ऐसे बालक की है, जो दिमाग से सनकी रहता है। इस लड़के का अध्यात्म से लगाव काफी अधिक रहता है और वह अपनी काली शक्तियों से लोगों का ब्रेनवॉश करना शुरू करता है।
ये भी पढ़ें- 10 एपिसोड में दिखता है कत्लेआम का खौफनाक मंजर, OTT पर भूलकर भी मिस न करें साउथ की ये क्राइम थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
इसके साथ-साथ फिर असली खेल शुरू हो जाता है और एक के बाद एक हत्याएं होने लगती हैं। जिसके लिए सीबीआई के अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी मिलती है। कैसे उस सीरियल किलर का पर्दाफाश होता है। उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद सीरीज असुर सीजन 1 (Asur Season 1) को देखना पड़ेगा।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
जी हां लॉकडाउन के दौर में ये सीरीज पहले वूट (Voot) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। लेकिन जियो के साथ टाइप के बाद अब ये जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। अरशद वारसी, वरुण सोभती, रिद्धि डोगरा और लोलार्क दुबे स्टारर इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों के दोनों सफल साबित हुए हैं।
कब आएगा असुर का तीसरा सीजन
दो सीजन की बंपर सक्सेस के बाद असुर के मेकर्स इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर के तीसरे सीजन (Asur Season 3) के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी इसकी रिलीज को लेकर कोई लेटेस्ट अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 में इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।