9 एपिसोड में मौजूद है पूर्वांचल के गुंडाराज की कहानी, OTT पर मस्ट वॉच है 5 साल पुरानी ये सीरीज
OTT Best Crime Thriller ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करती हैं। आज हम आपको एक ऐसी हिंदी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके 9 एपिसोड में पूर्वांचल के गुंडाराज की खौफनाक कहानी को दिखाया जाता है। आइए जानते हैं कि वो सीरीज कौन सी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज का बोलबाला काफी देखने को मिलता है। खासतौर पर जिन क्राइम ड्रामा मूवीज और वेब सीरीज (OTT Crime Thriller) उत्तर प्रदेश का जिक्र होता है, वो फैंस की पहली पसंद बन जाती हैं।
पूर्वांचल के गुंडाराज की कहानी वाली सीरीज का जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले जहन में मिर्जापुर का नाम आता है। लेकिन इस लेख में मिर्जापुर वेब सीरीज की नहीं, बल्कि किसी और मस्ट वॉच सीरीज का जिक्र किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि 5 साल पहले रिलीज होने वाली वह वेब सीरीज कौन सी है।
9 एपिसोड में गुंडाराज की कहानी
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां बात कर रहे हैं उसे साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज किया। इस सीरीज में दो बाहुबली की आपसी टक्कर को दिखाया गया है। दोनों अलग-अलग समुदाय से नाता रखते हैं और सूबे में अपनी वर्चस्व बढ़ाने की लड़ाई भी लड़ते हैं। इनकी आपसी दुश्मनी का फायदा उठाकर दो राजनीतिक दल भी एक्टिव हो जाते हैं और अपने फायदे के लिए इनको आपस में लड़वाते हैं।
ये भी पढ़ें- Retro OTT Release: सिनेमाघरों में के बाद ओटीटी पर धूम मचाएंगे सूर्या, इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
फोटो क्रेडिट- IMDB
सीरीज में आपको मारधाड़, गोलीबारी, गाली-गलौच और अश्लील सीन्स भरपूर मात्रा में देखने को मिलते हैं और इसमें कुछ ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, जो आपके दिमाग को घूमाकर रख देंगे। ये वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाली रक्तांचल सीजन 1 है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
निकेतन धीर और क्रांति प्रकाश झा जैसे फिल्मी सितारों से सजी इस सीरीज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया गया। जिसके वजह से मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रक्तांचल मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर बनकर फैंस को एंटरटेन कर रही है।
रक्तांचल सीजन 3 का सबको इंतजार
अब तक रक्तांचल वेब सीरीज के दो सीजन को रिलीज किया गया है और कमाल की बात ये है कि दोनों सीजन सफल साबित हुए हैं। आने वाले समय में इस सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है, जिसकी घोषणा मेकर्स पहले कर चुके हैं। बता दें कि रक्तांचल सीजन 3 (Raktanchal Season 3) का प्रोमो वीडियो देखकर सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी हाई है और इस साल के अंत तक इसे ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।