Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 एपिसोड में दिखता है कत्लेआम का खौफनाक मंजर, OTT पर भूलकर भी मिस न करें साउथ की ये क्राइम थ्रिलर

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:59 PM (IST)

    OTT Most Watch Series ओटीटी पर साउथ सिनेमा की एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं। आज हम आपको साउथ की एक ऐसी क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके 10 एपिसोड में कत्लेआम की खौफनाक कहानी दिखती है।

    Hero Image
    ओटीटी की बेस्ट क्राइम थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जरा हटके कंटेंट के मामले में साउथ सिनेमा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दो कदम आगे रहता है। समय-समय पर दक्षिण भारतीय सिनेमा ने एक से बढ़कर एक थ्रिलर बनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस आधार पर हम आपको आज 10 एपिसोड वाली एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हर एक एपिसोड में सस्पेंस और ड्रामा कूट-कूटकर भरा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सिनेमा जगत की बेस्ट क्राइम थ्रिलर (South Best Crime Thriller) के तौर पर इस सीरीज को लोकप्रिय माना जाता है। इतना ही नहीं ओटीटी (OTT Must Watch Series) पर ये एक मोस्ट वॉच वेब सीरीज की सूची में शुमार हैं। आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज के बारे में जिक्र किया जाएगा। 

    ओटीटी पर मिस न करें ये क्राइम थ्रिलर

    जिस वेब सीरीज के बारे में यहां बात की जा रही है, उसे 6 साल पहले रिलीज किया गया था। ये एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है, जो एक फेमस सीरियल किलर की कहानी बयां करती है। गौर करें इसके स्टोरी प्लॉट की तरफ तो शहर में सबकुछ सही तरीके से चल रहा होता है कि अचानक वहां एक के बाद एक मर्डर होने लगते हैं।

    ये भी पढ़ें- OTT पर गदर काट रही है ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, जिसे IMDB पर मिली है 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    ये हत्याएं इतनी क्रूर हैं, जिनको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ जाती है। खास बात ये है कि अपराधी नशे और वेश्यावृत्ति का आदि होता है और वह महिलाओं को भी मौत के घाट उतारता है। इस सनकी हत्यारे को पुलिस किस तरह से पकड़ती है, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर मौजूद वेब सीरीज ऑटो शंकर (Auto Shankar) को देखना पड़ेगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    जी हां ऑटो शंकर गैंगस्टर और सीरियल किलर गौरी शंकर की दरिंदगी पर आधारित है। जो 1970 से लेकर 1980 के बीच में चेन्नई में सक्रिय रहा। इस दौरान इसने 18 बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया था। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके अंदर भी ऑटो शंकर को देखने की रुचि जाग चुकी है तो तुरंत इसे जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। 

    आईएमडीबी ने दी पॉजिटिव रेटिंग 

    अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर ऑटो शंकर ने सबको प्रभावित किया। इतना ही नहीं आईएमडीबी की तरफ से अप्पानी शरथ स्टारर इस सीरीज को 6.7 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। 

    ये भी पढ़ें- 9 एपिसोड में मौजूद है पूर्वांचल के गुंडाराज की कहानी, OTT पर मस्ट वॉच है 5 साल पुरानी ये सीरीज

    comedy show banner
    comedy show banner