OTT Movies And Series: सिनेमाघर जाने का नहीं मूड तो ओटीटी पर है बहुत कुछ, देखें फिल्म और सीरीज की पूरी लिस्ट
OTT Movies and Web Series This Week ओटीटी पर इस हफ्ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर टीकू वेड्स शेरू रिलीज हो रही है वहीं किसी का भाई किसी की जान भी आ रही है। इसके अलावा कुछ बेहतरीन वेब सीरीज भी स्ट्रीम होने वाली हैं। दे केरल स्टोरी फिल्म के बाद केरल क्राइम फाइल्स सीरीज आ रही है जो हिंदी में भी रिलीज होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में पिट रही हैं तो ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट आ रहा है। ओपनिंग वीकेंड के बाद आदिपुरुष के कलेक्शंस में कमी आ रही है। ओपनिंग वीकेंड जमीन पर आ गयी है। थिएटर्स में फिल्मों की असफलताओं के बीच ओटीटी पर बेहतरीन कंटेंट जारी है। इस हफ्ते भी कुछ दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
21 जून को रिलीज हो रहीं ये सीरीज
सीक्रेट इनवेजन (Secret Invasion- Web Series)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीक्रेट इनवेजन सीरीज आ रही है। यह अंग्रेजी के अलावा हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यह एक्शन-एडवेंचर मिनी-सीरीज है, जिसमें सैमुअल जैक्सन निक फ्यूरी के लीड रोल में हैं, जो शील्ड का पूर्व निदेशक है। सीरीज में निक एक सम्भावित एलियन साजिश से निपटने की कोशिश करता नजर आता है।
क्लास ऑफ 09 (Class Of 09- Web series)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर क्लास ऑफ 09 रिलीज हो रही है। यह अमेरिकन एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एफबीआई एजेंट्स की जिंदगी दिखायी गयी है। कहानी अमेरिकन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के असर के इर्द-गिर्द घूमती है।
ग्लैमरस (Glamorous- Web Series)
नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी कॉमेडी ड्रामा सीरीज ग्लैमरस आ रही है। इसकी कहानी मार्को के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मेकअप मुगल के साथ जॉब करता है और खुद की खोज के सफर पर निकलता है।
22 जून को आ रहीं ये फिल्में और सीरीज
स्कल आइलैंड (Skull Island- Web Series)
नेटफ्लिक्स पर एनिमेशन सीरीज स्कल आइलैंड शुरू हो रही है। यह जापानी टीन एक्शन-फैंटेसी सीरीज है। कहानी कुछ-कुछ वैसी ही है, जैसी स्कल आइलैंड फिल्म में दिखायी गयी है।
सोशल करेंसी (Social Currency- Web Series)
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर सोशल करेंसी रिएलिटी शो स्ट्रीम किये जाएंगे। सोशल करेंसी सीरीज में आठ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को एक जगह रखा जाता है, जहां वो अल्टीमेट इनफ्लूएंसर का खिताब पाने के लिए कॉम्पीट करते हैं। शो में पार्थ समथान, भाविन भानुशाली, रूही सिंह, वागमिता सिंह, रूबी राय, मृदुल मधोक, साक्षी चोपड़ा और आकाश मेहता शो में शामिल हो रहे हैं।
23 जून को आ रहीं ये फिल्में
किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ- Movie)
ओटीटी स्पेस में हंगामा मचने वाला है, क्योंकि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जी5 पर आ रही है। फरहाद सामजी निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आयी थी। इस एक्शन रोमांटिक फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं। वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और शहनाज गिल सपोर्टिंग स्टार कास्ट में शामिल हैं।
टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru- Movie)
कंगना रनोट की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू प्राइम वीडियो पर आ रही है। साई कबीर निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।
जॉन विक चैप्टर 4 (John Wick 4- Movie)
लायंसगेट प्ले पर जॉन विक चैप्टर 4 फिल्म आएगी। कियानु रीव्स स्टारर यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में आ चुकी है। चैड स्टैहेल्स्की निर्देशित फिल्म में डोनी येन और बिल स्कार्सगार्ड ने भी अहम किरदार निभाये हैं।
कफस (Kafas- Web Series)
सोनी लिव पर कफस सीरीज रिलीज हो रही है, जिसमें शरमन जोशी और मोना सिंह लीड रोल्स में हैं। यह साहिल सांघा निर्देशित शो में विवियन भाटेना, प्रीति झंगियानी और मिकाइल गांधी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
आसेक (Aseq- Movie)
जियो सिनेमा पर हॉरर थ्रिलर फिल्म आसेक आ रही है। इस फिल्म में सोनाली सैगल और वरदान पुरी लीड रोल्स में हैं। फिल्म का निर्देशन सरीम मोमिन ने किया है।
केरल क्राइम फाइल्स (Kerala Crime Files- Web Series)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर केरल क्राइम फाइल्स सीरीज आ रही है। मूल रूप से मलयालम में बनी सीरीज प्लेटफॉर्म पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। शो में मलयालम कलाकार लाल और अजु वार्गीस मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह क्राइम ड्रामा सीरीज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।