Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies And Web Series: थिएटर्स में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की टक्कर तो ओटीटी पर भी होगा जमकर बवाल

    OTT Movies And Web Series इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में ओटीटी सब्सक्राइबर्स के पास इन फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने का अच्छा मौका है। कहां पर कौन सी फिल्म आ रही है इसकी जानकारी इस लेख में दी जा रही है। वहीं नई वेब सीरीज भी रिलीज हो रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 28 Nov 2023 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंड डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में इस हफ्ते बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। रणबीर कपूर की एनिमल के सामने विक्की कौशल की सैम बहादुर होगी।

    इस मुकाबले की चर्चा के बीच ओटीटी पर भी फिल्मों की लम्बी लाइन इस हफ्ते लगी हुई है। कई फिल्में ऐसी आ रही हैं, जो पहले सिनेमाघरों में उतर चुकी हैं और अब ओटीटी पर आ रही हैं। कुछ दिलचस्प वेब सीरीज भी इस हफ्ते रिलीज होंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies On OTT This Week

    चित्ता (Chithha)

    रिलीज डेट: 28 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    चित्ता तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसे एसयू अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से काफी प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। फिल्म में सिद्धार्थ, निमिषा सजयन, सहस्रश्री और अंजलि नायर मुख्य किरदारों में हैं।

    यह भी पढे़ं: December OTT Movies: 'द आर्चीज' से सुहाना, खुशी और अगस्त्य का डेब्यू, पंकज त्रिपाठी का 'कड़क सिंह' अवतार

    अमेरिकन सिम्फनी (American Symphony)

    रिलीज डेट: 29 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह अमेरिकी डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसे मैथ्यू हेनमैन ने लिखा और बनाया है। अमेरिकन सिम्फनी संगीतकार जॉन बैटिस्ट के जीवन पर आधारित है। इसका वर्ल्ड प्रीमियर 31 अगस्त, 2023 को 50वें टेलुराइड फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

    मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King)

    रिलीज डेट: 29 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव

    मार्टिन लूथर किंग तेलुगु राजनीतिक फिल्म है, जिसे पूजा कोल्लुरु ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को तेलुगु भाषा के आलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फेमस तेलुगु कलाकार संपूर्णेश बाबू की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म तमिल फिल्म मंडेला की आधिकारिक रीमेक है।

    फैमिली स्विच (Family Switch)

    रिलीज डेट: 30 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    फैमिली स्विच एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जिसे मैकजी ने निर्देशित क्या है। फिल्म में जेनिफर गार्नर और एड हेल्म्स मुख्य किरदारों में है। यह फिल्म वॉकर परिवार की कहानी दिखाती है, जो क्रिसमस के बाद एक-दूसरे के साथ शरीर बदल लेते हैं। फैमिली स्विच फिल्म एमी क्राउसे रोसेन्थल की किताब बेडटाइम फॉर मॉमी पर आधारित है।

    हार्ड डेज (Hard Days)

    रिलीज डेट: 30 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    हार्ड डेज एक जापानी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मिचिहितो फूजी ने डायरेक्ट किया है। यह साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई थ्रिलर फिल्म "ए हार्ड डे" का रीमेक है।

    कैंडी केन लेन (Candy Cane Lane)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    क्रिसमस के सब्जेक्ट पर बनी ये कॉमेडी फिल्म है। एडी मर्फी, ट्रेसी एलिस रॉस, रॉबिन थेड, निक ऑफरमैन, क्रिस रेड और जिलियन बेल प्रमुख किरदारों में हैं।

    इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी

    (Indiana Jones and the Dial of Destiny)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    इंडियाना जोन्स सीरीज की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस एक्शन एडवेंचर फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड ने किया है। हेनरी फोर्ड फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे हैं।

    मामासापानो: नाउ इट कैन बी टोल्ड

    (Mamasapano: Now It Can Be Told)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मामासापानो: नाउ इट कैन बी टोल्ड फिलीपींस की एक्शन फिल्म है। 

    मे दिसंबर (May December)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ड्रामा फिल्म बर्च और एलेक्स मैकेनिक की कहानी पर आधारित है। 17 नवम्बर को फिल्म अमेरिका में सीमित थिएटर्स में रिलीज की गयी थी। 

    मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मिशन रानीगंज बॉलीवुड की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसे टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। पश्चिम बंगाल के रानीगंज में 1989 में कोयले की खदान धंसने से हुए हादसे में कई मजदूर फंस गये थे, जिन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कहीं टनल तो कहीं खदान में हफ्तों फंसे रहे थे मजदूर', Uttarkashi Rescue Operation जैसी है इन फिल्मों की कहानी

    मॉन्स्टर इनसाइड अमेरिकाज मोस्ट एक्सट्रीम हॉन्टेड हाउस

    (Monster Inside: America's Most Extreme Haunted House)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    'मॉन्स्टर इनसाइड अमेरिकाज मोस्ट एक्सट्रीम हॉन्टेड हाउस' एक हॉरर डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जो मैककेमी मनोर के जीवन पर आधारित है, जिसे हॉरर जॉनर में दुनिया का सबसे डरावना घर माना जाता हैं।

    द इक्वेलाइजर 3 (The Equalizer 3)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द इक्वेलाइजर 3 एक अमेरिकी विजिलेंट एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। डेंजल वाशिंगटन लीड रोल में हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली दोनों फिल्में भी काफी पसंद की गयी थीं। 

    द शेफर्ड (The Shepherd)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    द शेफर्ड एक ब्रिटिश ड्रामा फिल्म है, जिसे इयान सॉफ्टली द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में बेन रैडक्लिफ और जॉन ट्रैवोल्टा ने मुख्य किरदार निभाये हैं। 

    डिटेक्टिव नाइट: रोग

    (Detective Knight: Rogue)

    रिलीज डेट: 1 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसके कहानी के केंद्र में लॉस एंजेलिस का डिटेक्टिव जेम्स नाइट है। शहर में मास्क वाले लुटेरों का आतंक है। ब्रुस विलिस डिटेक्टिव नाइट के किरदार में हैं। 

    800 द मूवी

    रिलीज डेट: 02 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    बाउलर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800 द मूवी' सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। मधुर मित्तल मुरलीधरन के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी मुरलीधरन के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। 

    जरा हटके जरा बचके

    रिलीज डेट: 02 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    Web Series On OTT This Week

    लव लाइक ए के-ड्रामा

    (Love Like A K-Drama)

    रिलीज डेट: 28 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'लव लाइक ए के-ड्रामा' एक रियलिटी डेटिंग शो है, जो चार कोरियाई अभिनेताओं और चार जापानी अभिनेत्रियों पर केंद्रित है। यह सभी कलाकार के-ड्रामा में मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिए एक साथ रहने और जोड़ी बनाने के लिए एक साथ आते हैं।

    ओनम्योजी (Onmyoji)

    रिलीज डेट: 28 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक जापानी एनिमेटेड वेब सीरीज है, जिसमें प्राचीन जापान में रहने वाले प्रसिद्ध जादूगर अबे नो सेइमी, एक दरबारी के साथ मिलकर काम करते हैं। साथ ही वह एक बदमाश जादूगर से लोगों की रक्षा करते हैं, जो गुप्त रूप से सम्राट के पतन की साजिश रच रहा है।

    यह भी पढ़ें: December OTT Web Series: आगे बढ़ेगी 'द फ्रीलांसर' की कहानी, बर्लिन के खुलेंगे राज, द क्राउन का गिरेगा पर्दा

    बैड सर्जन: लव अंडर द नाइफ

    (Bad Surgeon: Love Under The Knife)

    रिलीज डेट: 29 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'बैड सर्जन: लव अंडर द नाइफ' एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें डॉ. पाओलो मैकचिआरिनी के करियर और जीवन को दिखाया जाएगा।

    ओब्लिटरेटेड (Obliterated)

    रिलीज डेट: 30 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ओब्लिटरेटेड एक अमेरिकी एक्शन ड्रामा वेब सीरीज है, जो जॉन हर्विट्ज, हेडन श्लॉसबर्ग और जोश हील्ड द्वारा बनाई गई है। इस शो की कहानी में एक विशिष्ट सैन्य टीम को लास वेगास में आतंकवादी साजिश को रोकने का काम सौंपा गया है। 

    शहर लखोट (Shehar Lakhot)

    रिलीज डेट: 30 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    शहर लखोट एक एक्शन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में प्रियांशु पेन्युली, चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत मुख्य किरदारो में हैं। 

    दूत (Dhootha)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    दूत एक सस्पेंस थ्रिलर हॉरर तेलुगु वेब सीरीज है, जिसमें नागा चैतन्य सागर नाम के खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं। सीरीज में प्राची देसाई भी अहम भूमिका में हैं।

    इश्कयापा

    रिलीज डेट: 1 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन मिनी टीवी

    परमवीर चीमा, नूनुई रुआलहेलेंग और विनय पाठक अभिनीत यह रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दो सांस्कृतिक रूप से अलग लोगों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। विक्रम अमृतसर का है, पुई मिजोरम की। सीरीज में 6 एपिसोड्स हैं।

    स्वीट होम 2 (Sweet Home 2)

    रिलीज डेट: 01 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    स्वीट होम 2 दक्षिण कोरियाई जॉम्बी सीरीज है। स्वीट होम के पहले सीजन की कहानी हाई स्कूल के छात्र चा ह्यून सु के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सोंग कांग ने निभाया था। ग्रीन होम निवासियों को अपने पड़ोसियों के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया था, जो रातों-रात इंसान से जॉम्बी बन जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Best Survival Movies On OTT: कैसे बचा जमीन में कई फुट नीचे दफ्न आदमी! इन फिल्मों को देख थम जाएंगी सांसे