Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 एपिसोड में दिखती है बिहार के बाहुबली की दबंगई, OTT सीरीज को IMDb ने दी है 7.8 की रेटिंग

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:39 PM (IST)

    OTT Top Rated Series ओटीटी पर बेस्ट क्राइम थ्रिलर की भरमार है जो रियल लाइफ गैंगस्टर्स की कहानी को बयां करती हैं। इस आधार पर आज हम आपको बिहार के एक बाहुबली के जीवन पर आधारित ओटीटी की मोस्ट वॉच वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज की चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    बिहार के गैंगस्टर पर बनी सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। असल जिंदगी के गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं के जीवन से प्रेरित कई फिल्में और वेब सीरीज लंबे समय से सिनेमा जगत में बनती आ रही हैं। लेकिन इनमें से कुछ क्राइम थ्रिलर ऐसी हैं, जिनकी कहानी देखकर आप हैरान हो जाएंगे। बिहार की राजनीति के एक ऐसे ही दबंग चेहरे की रियल लाइफ स्टोरी को 6 एपिसोड वाली सीरीज में देखा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वेब सीरीज इतनी ज्यादा शानदार है, जिसकी वजह से ऑनलाइन मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से 7.8/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि इस लेख में ओटीटी की कौन से वेब सीरीज की बात हो रही है।

    बेस्ट क्राइम थ्रिलर ओटीटी सीरीज

    जिस वेब सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है उसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। सीरीज की कहानी बिहार एक कुख्यात गैंगस्टर पर बेस्ड है, जो बाद में सूबे की राजनीति का बड़ा चेहरा बनता है और इसके बाद बिहार में असली खेल शुरू होता है। जो किंगमेकर इस शख्स को किंग बनाता है, वही किस तरह से उसकी मौत का षडयंत्र रचता है। 

    ये भी पढ़ें- Hit 3 OTT Release Date: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर उतरेगी 'हिट 3', कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    उसका ट्विस्ट जानने के लिए आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर मौजूद वेब सीरीज रंगबाज सीजन 3 को देखना पडे़गा। एक्टर विनीत कुमार सिंह स्टारर रंगबाज 3 (Rangbaaz 3) में बिहार के बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, इसमें कुछ काल्पनिक तथ्य जोड़कर इसे मनोरंजन के माध्यम के लिए तैयार किया गया है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    अगर आप भी इसी तरह की क्राइम थ्रिलर देखने के शौक रखते हैं तो भूलकर भी रंगबाज 3 को जी5 पर स्ट्रीम करना बिल्कुल भी मत भूलें। इससे पहले रंगबाज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दबंगों की कहानियों को दिखाया गया है। 

    रंगबाज सीजन 4 का सबको इंतजार

    जी5 की रंगबाज फ्रेंचाइजी की तीनों के तीन सीजन पूरी तरह से सफल साबित हुए हैं। इसी आधार पर रंगबाज की चौथी किस्त का सबको इंतजार है। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में रंगबाज सीजन 4 (Rangbaaz Season 4) दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ नजर आ सकता है। बस देखना ये दिलचस्प रहेगा कि इस बार कौन से बाहुबाली की कहानी को ऑनस्क्रीन दर्शाया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- कमजोर दिल वालों को मिली थी इस हॉरर फिल्म को ना देखने की हिदायत, खौफनाक सीन देख दहल जाएगा दिल