Hit 3 OTT Release Date: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर उतरेगी 'हिट 3', कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
नानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब फिल्म ओटीटी के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि हिट 3 (Hit 3 OTT Release Date) को किस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नानी की फिल्मों का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर चलता है। इन दिनों उनकी 1 मई को रिलीज हुई हिट: द थर्ड केस सुर्खियों में बनी हुई हैं। ओटीटी पर फिल्म देखने के शौकीनों के लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक महीने का समय पूरा करने से पहले ही फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं कि नानी की हालिया क्राइम-थ्रिलर को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब से देख पाएंगे।
हिट 3 में नानी और श्रीनिधि शेट्टी ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। मशहूर अभिनेता नानी ने फिल्म में आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। वह एक केस के जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर जाते हैं। क्राइम-थ्रिलर फिल्म होने के नाते इसमें जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिला है। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया दी। इस बीच अब ओटीटी पर भी नानी अपनी इस मच अवेटेड फिल्म के साथ धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी हिट 3?
सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद नानी स्टारर हिट: द थर्ड केस ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है। दरअसल, आज के समय में ओटीटी लवर्स ज्यादातर फिल्मों का लुत्फ घर बैठे उठाना पसंद करते हैं। ऐसे में अब पता चल चुका है कि हिट 3 के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Retro VS HIT 3 Collection: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम! 'हिट 3' के आगे 'रेट्रो' ने कर डाली इतनी कमाई
Photo Credit- Instagram
हिट 3 की रिलीज डेट (Hit 3 OTT Release Date) की जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया। इसमें बताया गया है कि फिल्म को 29 मई के दिन ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हिट का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया कि 'वह प्रियजनों के लिए अर्जुन है, लेकिन अपराधियों के लिए खतरा है। 29 मई को नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखें हिट: द थर्ड केस।'
Photo Credit- Instagram
हिट: द थर्ड केस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
हिट: द थर्ड केस कमाई के मामले में इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों से आगे निकल गई है। कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली है। इस फिल्म की कहानी अर्जुन यानी नानी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।