Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलभर के लिए भी नजर हटाई तो मिस कर देंगे ट्विस्ट! ओटीटी पर देखें ये 2 घंटे 36 मिनट की क्राइम-थ्रिलर फिल्म

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:48 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह दर्शकों को कुछ नया देखने की तलाश रहती है। क्राइम-थ्रिलर फिल्म को देखने के शौकीन ओटीटी पर एक दमदार फिल्म देख सकते हैं। 2 घंटे 36 मिनट की मूवी देखने के दौरान पलक झपकाने की फुर्सत नहीं मिल पाएगी। आइए जानते हैं कि इस ट्रेंडिग फिल्म की कहानी क्या है और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर पसंद की जा रही है यह फिल्म (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्में देखने के शौकीन हर सप्ताह कुछ मजेदार देखने की तलाश में लगे रहते हैं। ओटीटी लवर्स के लिए सबसे मुश्किल पल होता है, जब वह कोई बेहतरीन फिल्म या सीरीज देख लेते हैं। इसके बाद उनकी इच्छा उससे भी कुछ बेहतर देखने की होती है। अगर आपको क्राइम-थ्रिलर जॉनर की फिल्म पसंद है, तो यह जानकारी खास आपके लिए ही है। आज बात एक ऐसी धांसू फिल्म की कर रहे हैं, जिसके ट्विस्ट आपको एक्साइटेड कर देंगे। इतना ही नहीं, फिल्म को छोड़कर उठना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह मूवी मलयालम में बनी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इसे हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। फिल्म शुरुआत से लेकर क्लाइमेक्स तक अपना प्रभाव आपके ऊपर बनाए रखेगी। इसके खत्म होने के बाद भी आप पात्रों में खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

    अमेजन प्राइम वीडियो पर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म है। हाल ही में इस पर आइडेंटिटी (Identity Movie) नाम की फिल्म को रिलीज किया गया है। मलयालम भाषा में बनी यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिंदी भाषा में भी मौजूद है। इस जॉनर की फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए यह बेहतरीन विकल्प बन सकती है। कास्ट की बात करें, तो फिल्म में तृषा कृष्णन, टोविनो थॉमस, अजु वर्गीस, मंदिरा बेदी और गोपिका रमेश जैसे स्टार्स न अहम किरदारों की भूमिका निभाई है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- ओटीटी ही नहीं, बड़े पर्दे पर भी छा चुके हैं एस्पिरेंट्स के ‘संदीप भैया’; रानी मुखर्जी के साथ दिखाया था टैलेंट

    आइडेंटिटी फिल्म की कहानी क्या है?

    इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत एक मर्डर से होती है। एक व्यक्ति को मारकर गोदाम के अंदर जिंदा जला दिया जाता है। इसके बाद पुलिस इस मर्डर केस की जांच शुरू करती है और स्टोरी आगे बढ़ने के साथ कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। क्लाइमेक्स तक पहुंचने तक फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा रोचक हो जाती है। 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म के ट्विस्ट आपको हैरान करने के लिए काफी है। जब आप इस फिल्म को देखना शुरू करेंगे और लास्ट तक पहुंच जाएंगे, तो इसका क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह सकती है।

    Photo Credit- IMDb

    आईएमडीबी पर मिली है कितनी रेटिंग?

    आइडेंटिटी फिल्म ओटीटी पर आते ही छा गई है। खास बात है कि आईएमडीबी से इसे 10 में से 7.3 की रेटिंग मिली है। अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म को देखने का मौका मिस कर चुके हैं, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- छुपे रुस्तम निकले TVF के ये 5 वेब शो, रेटिंग में 'पंचायत' को भी छोड़ा पीछे