Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! OTT की मोस्ट अवेटेड Web Series की रिलीज डेट आई सामने, कब और कहां देखें ऑनलाइन?

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:51 AM (IST)

    ओटीटी पर जल्द ही एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कहानी नई और कलाकार दमदार हैं। जब से सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में।

    Hero Image
    नई वेब सीरीज की रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। New OTT Release Web Series: ओटीटी आने के बाद अब फिल्मों से ज्यादा क्रेज वेब सीरीज का हो गया है। वेब सीरीज में क्राइम, थ्रिलर या फिर हॉरर सभी जॉनर को खूब पसंद किया जा रहा है। यही नहीं, कई रोमांटिक वेब सीरीज ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब एक और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा की देविका एंड डैनी (Devika And Danny) है। अब सीरीज अब तक की हाइली एंटीसिपेटेड सीरीज में से एक है। जब से सीरीज की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से इसके रिलीज डेट का भी इंतजार हो रहा था। अब आखिरकार पता चल गया है कि यह सीरीज कब ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है।

    देविका एंड डैनी की कहानी 

    यह फिल्म देविका नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो परिवार की पसंद के लड़के से शादी करने जा रही है। एक और वह बेफिक्र होकर अपनी शादी की तैयारियों में जुटी है, तभी उसकी जिंदगी में डैनी नाम का एक तूफान आता है जो उसकी जिंदगी बदल कर रख देता है। अपने मंगेतर को छोड़ उसका दिल डैनी पर आ जाता है जो उसे एक नई दुनिया में ले जाता है। हालांकि, ऐन मौके पर फैसला बदलना देविका के लिए आसान नहीं है। इसमें कई चुनौतियां आती हैं। सीरीज हल्की-फुल्की रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर है।

    यह भी पढ़ें- Rana Naidu 2 Teaser: राणा दग्‍गुबाती इस धांसू सीरीज से करेंगे कमबैक, अर्जुन रामपाल की मौजूदगी लूट लेगी महफिल

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Telugu (@jiohotstartelugu)

    कब रिलीज होगी देविका एंड डैनी?

    देविका एंड डैनी की रिलीज को अभी थोड़ा वक्त है। यह इस महीने नहीं बल्कि अगले महीने रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट 6 जून 2025 है। आप इसे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं। बात करें कास्टिंग की तो सीरीज में रितु वर्मा और सूर्य वशिष्ठ लीड रोल में हैं, जबकि मौनिका रेड्डी, सुब्बाराजू, शिव कंडुकुरी, कोवई सरला, हर्षा चेमुडु और कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। सीरीज का निर्देशन बी. किशोर ने किया है और लेखक दीपक राज हैं।

    यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की Criminal Justice से पहले OTT पर देख डालिए ये बेहतरीन क्राइम ड्रामा, मनोरंजन की फुल गारंटी