Pankaj Tripathi की Criminal Justice से पहले OTT पर देख डालिए ये बेहतरीन क्राइम ड्रामा, मनोरंजन की फुल गारंटी
बॉलीवुड में ऐसा दौर चल रहा है कि लोग फिल्मों के थिएटर रिलीज से ज्यादा उनके ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं। कोई भी थिएटर जाकर फिल्म देखने की तकलीफ नहीं लेना चाहता क्योंकि उसे पता है कि ये ओटीटी पर आ ही जाएगी। वहीं कुछ फिल्में और सीरीज सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होती हैं। जानिए उनके बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की कोर्ट रूम ड्रामा क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) बहुत जल्द ओटीटी पर आने वाली है। सीरीज में वो माधव मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी छोटे शहर के एक विचित्र वकील है जो बड़ा बनने की कोशिश कर रहा है। इस शानदार कोर्टरूम वेब शो का चौथा सीजन मई 2025 के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
इसकी चौथी किस्त क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर, पिछले सीजन की तरह ही बहुत ही ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प होने वाली है। सीरीज की कहानी मर्डर और इंसाफ के आसपास ही घूमेगी। जब माधव मिश्रा की झोली में ये केस आता है तो वह किसी भी तरह से सच्चाई की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है। वैसे तो क्रिमिनल जस्टिस की रिलीज में अभी टाइम है तब तक हम आपको OTT पर मौजूद अन्य हिंदी कोर्टरूम वेब शो के बारे में बताएंगे।
द ट्रायल (The Trial)
काजोल लीड इस कोर्ट रूम ड्रामा में एक्ट्रेस ने नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाया है। यह रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की द गुड वाइफ का रूपांतरण है। यह एक गृहिणी की कहानी है, जो 10 साल बाद अपने पति के गिरफ्तार होने पर अपने परिवार का समर्थन करने के लिए अपने कानूनी करियर में वापस आती है।
यह भी पढ़ें: Rana Naidu 2 Teaser: राणा दग्गुबाती इस धांसू सीरीज से करेंगे कमबैक, अर्जुन रामपाल की मौजूदगी लूट लेगी महफिल
नोयोनिका ने लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। वह एक सफल गृहिणी है, जिसने अपने बच्चों की देखभाल के लिए अपना करियर छोड़ दिया। जब उसके पति को सेक्स और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जाता है, तो वह अपना करियर फिर से शुरू करने का फैसला करती है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
योर ऑनर (Your Honour)
इस लीगल ड्रामा में जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि पुलकित माकोल, मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा और पारुल गुलाटी सहायक भूमिकाओं में हैं। यह शो इजरायली टीवी सीरीज क्वोडो से प्रेरित है। यह सीरीज एक जज की कहानी है जो अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी नैतिकता और रिश्तों को त्याग देता है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
Illegal- Justice, Out of Order
यह मनोरंजक भारतीय कोर्टरूम ड्रामा निहारिका सिंह की कहानी है, जो एक आदर्शवादी और समर्पित वकील है। उन्हें चुनौतीपूर्ण मामलों को अपने हाथ में लेना पसंद है। खास तौर पर ऐसे मामले जो कानूनी व्यवस्था की खामियों और कमियों को उजागर करते हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)
गिल्टी माइंडस में श्रेया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा और सतीश कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कशफ क्वेज़, दीपक राणा और वंदना कथपालिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लॉ स्कूल के तीन करीबी दोस्त हैं और अक्सर कानून की अदालत में आमने-सामने आते हैं। कशफ और वंदना एक साथ मिलकर एक लॉ सेंटर चलाते हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कोर्टरूम (Court Room – Sachchai Hazir Ho)
इस सीरीज का एक-एक एपिसोड एक नई कहानी कहता है। आपराधिक मुकदमों से लेकर दीवानी विवादों और पारिवारिक अदालती मामलों तक, यह गहन कोर्टरूम ड्रामा वकीलों, न्यायाधीशों और वादियों के सामने आने वाली चुनौतियों की एक झलक देता है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।