Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर आते ही छा गई 20 एपिसोड वाली ये सीरीज, IMDB पर मिली है 7.2 की रेटिंग

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:35 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। इन दिनों एक 20 एपिसोड वाली नई सीरीज का जिक्र खूब चल रहा है। इससे डेब्यू करने वाले स्टार्स भी चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आईएमडीबी से वेब सीरीज को कितनी रेटिंग मिली है। साथ ही इसकी कहानी आखिर क्या है जो ओटीटी पर आते ही छा गई है।

    Hero Image
    ओटीटी पर छाई हुई है ये सीरीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में हर सप्ताह लोगों को नई सीरीज और फिल्मों का इंतजार रहता है। कुछ वेब सीरीज दस्तक देते ही प्लेटफॉर्म पर छा जाती है। इन दिनों एक 20 एपिसोड वाली सीरीज की चर्चा चल रही है, जिसका प्रीमियर 7 मई को हुआ है। आमतौर पर सीरीज में 7 से 10 के बीच एपिसोड होते हैं, जिसे देखना दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इस सीरीज की कहानी ओटीटी लवर्स को ज्यादा एपसिोड देखने पर भी मजबूर कर रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजे महवश अक्सर चर्चा में रहती हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग उनका नाम इन दिनों जोड़ा जा रहा है। इस बीच उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज से धमाल मचा दिया है। गरिमा के किरदार में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया है। लव लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ और ऑफिस की दुनिया को इस सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है।

    वेब सीरीज की कहानी क्या है?

    महवश स्टारर वेब सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट की शुरुआत अभिजीत शर्मा (मिहिर अहूजा) के किरदार से होती है, जो कॉलेज पूरा करने के बाद फ्यूजन फंड नाम की कंपनी में काम करने के लिए मुंबई जाता है। पहली नौकरी, पहला प्यार और काम के स्ट्रग्ल को दिखाते हुए कहानी आगे बढ़ती है। कंपनी में उसे प्रॉफिट के लिए मुश्किल फैसले लेने के लिए मजबूर किया जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Raina Naidu 2 OTT Release: लाइन क्रॉस करने लौट रहा है राणा नायडू, नए सीजन की रिलीज डेट का हुआ एलान

    इसकी वजह से वह अपने दोस्तों को भी खो देता है और पैसों की मदद से खुशी पाने की कोशिश करता है, लेकिन बाद में क्रेडिट कार्ड के बिलों में फंसकर रह जाता है। इसके बाद आगामी के एपिसोड में दोस्ती की बदौलत उसकी जिंदगी फिर से सही होती है, लेकिन अंतिम एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट आता है, जिसकी जानकारी के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। लीड स्टार ने अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है। अगर आपको इस तरह की स्टोरी पसंद है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग

    प्यार पैसा और प्रॉफिट को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग दी गई है। 10 में से इतने नंबर मिलने से साफ हो जाता है कि सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इसे रिलीज किया गया है और प्राइम वीडियो के यूजर्स भी इसे अपने अकाउंट पर आसानी से देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- 10 एपिसोड में दिखता है कत्लेआम का खौफनाक मंजर, OTT पर भूलकर भी मिस न करें साउथ की ये क्राइम थ्रिलर

    comedy show banner
    comedy show banner