ओटीटी ही नहीं, बड़े पर्दे पर भी छा चुके हैं एस्पिरेंट्स के ‘संदीप भैया’; रानी मुखर्जी के साथ दिखाया था टैलेंट
टीवीएफ की सीरीज एस्पिरेंट्स (Aspirants) में संदीप भैया का रोल निभाकर मशहूर हुए सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ओटीटी के अलावा वह कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अगर आप उन्हें केवल ओटीटी का पॉपुलर एक्टर मानते हैं तो उनकी मूवीज की लिस्ट जरूर देख लें। उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ भी काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवीएफ की हिट सीरीज एस्पिरेंट्स का जिक्र ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर चलता है। हर सप्ताह नई वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती है, लेकिन नवीन कस्तूरिया स्टारर एस्पिरेंट्स के अपकमिंग सीजन का इंतजार लोगों को हमेशा रहता है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों ने पसंद किया है। यूपीएससी एस्पिरेंट्स की कहानी दिखाने वाली यह सीरीज लोगों के दिलों में बस गई और इसके कुछ किरदारों से सभी को खास लगाव हुआ। इनमें से एक संदीप भैया का रोल भी है। आइए जानते हैं कि इस महत्वपूर्ण किरदार की भूमिका निभाने वाले एक्टर कौन हैं और उन्होंने किन फिल्मों में काम किया है।
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स (Aspirants Web Series) में संदीप भैया के किरदार से अभिनेता सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) को घर-घर में पहचान मिली। एक्टर के फैंस जानते हैं कि वह इससे पहले भी कई हिट सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह हर तरह के किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करना जानते हैं और यही कारण है कि लोग उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की इंतजार बेसब्र होकर करते हैं।
सनी हिंदुजा की डेब्यू फिल्म
साल 2010 की फिल्म शापित: द कर्स्ड से सनी हिंदुजा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने कुलजीत सिंह का किरदार निभाया था। डेब्यू फिल्म में ही उन्होंने दमदार अभिनय किया और यही कारण था कि इसके बाद अभिनेता को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो गए थे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Saare Jahan se Accha Teaser: 'हम वो हैं जो होकर भी नहीं हैं...', Pratik Gandhi सुनाएंगे जासूसों की अनसुनी कहानी
सनी हिंदुजा की अन्य चर्चित फिल्मों की लिस्ट में साइकिल किक (2011), पिंकी मेमसाब (2018), जामुन (2021), थाई मसाज (2022) और शहजादा (2023) का नाम शामिल किया जाता है।
रानी मुखर्जी संग भी कर चुके हैं काम
बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म में भी एस्पिरेंट्स के संदीप भैया स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। दरअसल, उन्होंने मर्दानी 2 में विप्लव बेनीवाल की भूमिका निभाई थी। फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद भी किया गया था।
Photo Credit- IMDb
सनी हिंदुजा का नाम चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो मलयालम फिल्म में भी काम कर चुके हैं। दरअसल, उन्होंने हैलो मम्मी (2024) से मलयालम फिल्मों में काम शुरू किया। इसमें भी उनके काम को सराहा गया। इसके अलावा, एक्टर की कई अन्य सीरीज का जिक्र लोगों के बीच अक्सर चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।