नई दिल्ली, जेएनएन। Aspirants Fame Sunny Hinduja Turns Antagonist For Kartik Aaryan Starrer Shehzada: टीवीएफ की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के संदीप भइया यानी सनी हिंदुजा अब फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में डायरेक्टर रोहित धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा का ट्रेलर जारी किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, सनी हिंदुजा नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थे।

रोहित ने तैयार किया मेरे किरदार

फिल्म शहजादा में अपने किरदार को लेकर सनी ने बात की और रोहित धवन संग काम करने पर खुशी जाहिर की। एक्टर ने कहा, "रोहित धवन जैसे टैलेंटेड डायरेक्टर संग काम करना हमेशा से मेरी विशलिस्ट का हिस्सा था, मेरा किरदार खास तौर पर रोहित और राइटर्स ने मिलकर ने तैयार किया है। सारंग एक दिलचस्प कैरेक्टर है, अंदर बाहर से वो मसाला कमर्शियल फिल्म का विलेन है।"

टीम के साथ काम करके मजा आया

सनी ने आगे कहा, "मेरे किरदार की कई परते हैं, रोहित ने मेरे किरदार की बारीकियों को क्रिएट करने में मेरी मदद की और मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया। फिल्म की टीम, कास्ट और क्रू के साथ काम करके मुझे मजा आया। मैं दर्शकों के फीडबैक का इंतजार नहीं कर सकता।"

सनी का वर्क फ्रंट

सनी हिंदुजा इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थाई मसाज में नजर आ रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। थाई मसाज और शहजादा के बाद सनी द रेलवे मैन में भी काम करते हुए दिखाई देंगे।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक है शहजादा

रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी शहजादा के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने ली है। शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु' का बॉलीवुड रीमेक है, इस वजह से कार्तिक आर्यन की अल्लू से तुलना भी की जा रही है। शहजादा में कार्तिक आर्यन और सनी हिंदुजा के अलावा परेश रावल, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, रोनित राय और सचिन खेडेकर भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

(With Inputs: IANS)

Edited By: Vaishali Chandra