Saare Jahan se Accha Teaser: 'हम वो हैं जो होकर भी नहीं हैं...', Pratik Gandhi सुनाएंगे जासूसों की अनसुनी कहानी
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक साथ कई सारे शोज का ऐलान किया है। इस बार ओटीटी पर एक ऐसी सीरीज आने वाली है जो भारत के उस जरूरी अंग की कहानी दिखाएगी जिसके बारे में जिक्र तो होता है मगर उनके संघर्ष के बारे में कोई नहीं जानता। सारे जहां से अच्छा नाम की इस सीरीज में प्रतीक गांधी एक जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saare Jahan se Accha Teaser: द ग्रेट इंडियन मर्डर और स्कैम 1920 जैसी शानदार सीरीज में अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ फैंस को हैरान करने की तैयारी कर चुके हैं। इस बार अभिनेता देशभक्ति की भावना से भरी सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसका टीजर भी सामने आ गया है।
सामने आया सारे जहां से अच्छा का टीजर
नेटफ्लिक्स ने प्रतीक गांधी स्टारर सीरीज के टीजर को रिलीज करते हुए लिखा, इंटेल मिल गया है। सारे जहां से अच्छा इज नो लॉन्गर कॉन्फिडेंशियल। स्पाईज आने के लिए तैयार हैं। सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, रजत कपूर, अनूप सोनी समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। सीरीज को देखकर लग रहा है कि मेकर्स दर्शकों को एक नए तरह का अनुभव कराने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Toaster Teaser: कंजूसी की भी हद होती है! Rajkummar Rao के टोस्टर के पीछे शादी में मचेगा बवाल
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत प्रतीक गांधी से होती है जो बताते हैं कि किसी भी देश की सिक्योरिटीके लिए बॉम्स, मिसाइल और टैंक्स जरुरी होता है। मगर एक वेपन और है जिसकी रेंज इन सब से काफी ज्यादा है जिसे हासिल करना मुश्किल है। वो वेपन है इन्फॉर्मेशन हैं। प्रतीक बताते हैं कि शो में वो उन लोगों का किरदार अदा कर रहे हैं जो होकर भी नहीं हैं मगर उनका देश के लिए बहुत जरूरी है। आखिर में एक्टर कहते हैं, 'वी आर द स्पाईज।' फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं हैं मगर फैंस अभी से ही शो के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
सीरीज को लेकर क्या बोले मेकर्स?
शो का ऐलान करते हुए मेकर्स ने कहा था कि हम अपनी नई थ्रिलर सीरीज का ऐलान करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। सीरीज में उन हीरोज के बारे में बताया जाने वाला है जो हमारे देश के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये शो उन अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। कई बार ऐसे ऑफिसर्स की बहादुरी, बलिदान और संकल्प अनकहे रह जाते हैं और इतिहास के पन्नों में खो जाते हैं। मेकर्स इन्ही खोई कहानियों को दर्शकों के सामने लाने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।