Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर 1 घंटे 23 मिनट की एक्शन-कॉमेडी से भरी धांसू फिल्म, कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट कि पलक झपकाना भी मुश्किल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:59 AM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक मजेदार मूवी रिलीज होने वाली है जिसमें प्यार एक्शन और कॉमेडी का फुल डोज मिलने वाला है। यह फिल्म पांच महीने पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब आखिरकार यह ऑनलाइन स्ट्रीम होने जा रही है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज होने वाली एक्शन मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद दर्शकों के लिए यह राहत है कि जो फिल्में आपने सिनेमाघरों में मिस कर दी हैं, उन्हें महीनों बाद आप जब चाहें उसे ओटीटी पर देख सकते हैं। हर हफ्ते थिएटर से उतरने के बाद फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं। जल्द ही एक नई मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम की जाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म पांच महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अगर आप कोई हल्का-फुल्का एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों को देखना चाह रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए बढ़िया च्वॉइस होगी। यह फिल्म हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी ड्रामा लव हर्ट्स (Love Hurts) है।

    5 महीने पहले सिनेमाघरों में आई थी फिल्म

    7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लव हर्ट्स से जोनाथन यूसेबियो ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म में के ह्यू क्वान, अरियाना डिबोस, डेनियल वू, मुस्तफा शाकिर, लियो टिपट और सीन आस्टिन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par OTT Release: सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

    Photo Credit - IMDb

    लव हर्ट्स मूवी की कहानी

    यूनिवर्सल पिक्चर्स निर्मित लव हर्ट्स की कहानी एक ऐसे एजेंट की है जो पहले हिटमैन था और अपने भाई के साथ काम करता था। मगर बाद में उसी का भाई उसके पीछे पड़ जाता है। इसकी वजह उसकी पार्टनर के साथ एजेंट का हाथ मिलाना है। भाई की पार्टनर रोज के साथ एजेंट का रोमांटिक बॉन्ड, भाई के साथ एक्शन और बीच-बीच में हल्की-फुल्की कॉमेडी आपको फिल्म के साथ जोड़े रखेगी।

    बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी मूवी

    लव हर्ट्स को लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चे तो खूब थे, लेकिन फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसे क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और कमाई के मामले में भी यह पीछे रही। फिल्म को 18 मिलियन डॉलर में बनाया गया था जबकि कमाई सिर्फ 17 मिलियन डॉलर हुए।

    Photo Credit - IMDb

    कब और कहां देखें लव हर्ट्स मूवी?

    5.3 रेटिंग पाने वाली लव हर्ट्स 5 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को ऑनलाइन 7 अगस्त 2025 से दुनियाभर में स्ट्रीम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Kannappa OTT Release: कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज का बढ़ा इंतजार, अब कब होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?