Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kannappa OTT Release: कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज का बढ़ा इंतजार, अब कब होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    Kannappa OTT Release Date माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा इस साल की चर्चित मूवी रही। बॉक्स ऑफिस पर खुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाली कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज को ...और पढ़ें

    कन्नप्पा ओटीटी रिलीज डेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa On OTT: साउथ सिनेमा की तरफ से इस साल की बड़ी फिल्म के तौर पर कन्नप्पा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। भगवान शंकर के सबसे बड़े भक्त कन्नप्पा की कहानी को इस मूवी में दर्शाया गया। अभिनेता विष्णु मांचू की इस मल्टीस्टारर मूवी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर ये उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज को लेकर भी लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब खबर आ रही है कि इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए एक नई डेट मिल गई है। आइए जानते हैं कि कन्नप्पा ओटीटी पर कब और कहां आएगी। 

    ओटीटी पर कब आएगी कन्नप्पा

    मलूरूप से तेलुगु भाषा में बनी कन्नप्पा को बीते 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां के साथ इसके बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिला था, जिसमें ये पिछड़ती हुई नजर आई। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से कन्नप्पा को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला। निर्देशक मुकेश कुमार सिंह भगवान कन्नप्पा की कहानी को उम्मीदों के अनुसार पेश करने में नाकाम रहे।

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Kannappa X Review: क्या 'भगवान शिव' का सबसे बड़ा भक्त 'कनप्पा' मचा पाया तांडव, दर्शकों ने किया पास या फेल?

    फिलहाल इसकी ओटीटी रिलीज का मसला चर्चा में बना हुआ है। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि बीते 25 जुलाई को कन्नप्पा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन ये मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम नहीं हुई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इसकी ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है, जिसकी वजह से अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म इसके आगमन का इंतजार किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर करें कन्नप्पा की नई ओटीटी रिलीज डेट की तरफ तो माना जा रहा है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में विष्णु मांचू की इस माइथोलॉजिकल फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

    कन्नप्पा का कलेक्शन

    बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से कन्नप्पा फ्लॉप मूवी साबित हुई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका लाइफटाइम कलेक्शन 32 करोड़ के आस-पास रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 45 करोड़ का ग्रॉस कारोबार किया है, जो फिल्म के बजट के आधार पर बेदम है। बता दें कि इस मूवी में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भगवान शिव शंकर की भूमिका को अदा किया। 

    यह भी पढ़ें- Kannappa Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रपट गई 'कन्नप्पा'! फिल्म ने शुक्रवार को नीचे से किया टॉप