Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannappa X Review: क्या 'भगवान शिव' का सबसे बड़ा भक्त 'कनप्पा' मचा पाया तांडव, दर्शकों ने किया पास या फेल?

    Kannappa X Review: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'कन्नप्पा' आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अक्षय कुमार ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है। विष्णु मंचू ने जहां फिल्म में कन्नप्पा का किरदार अदा किया, तो वहीं अक्षय कुमार भगवान शंकर बने। प्रभास का भी फिल्म में अहम किरदार है। बिग बजट ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई या नहीं, चलिए जानते हैं:

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image

    कन्नप्पा को लेकर दर्शकों ने सुनाया फैसला/ Photo- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa Twitter Review: माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा में जब से अक्षय कुमार और प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया था, तब से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बैचेन थे। एक लंबे इंतजार के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा ' 27 जून को दर्शकों के हवाले हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी में साउथ सुपरस्टार विष्णु मंचू मुख्य भूमिका में दिखे, वहीं मोहन लाल से लेकर प्रभास, काजल अग्रवाल और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। भगवान भोलेनाथ के सबसे बड़े भक्त पर बनी फिल्म 'कन्नप्पा' की कहानी इस फिल्म से पहले शायद ही किसी को पता होगी। हालांकि, कहानी ने लोगों का दिल छुआ या नहीं इसका फैसला भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली ऑडियंस कर चुकी है। दर्शकों ने मूवी को पास किया या फेल चलिए जानते हैं।

    क्या बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचाएगी 'कन्नप्पा'?

    कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी है, जो एक योद्धा होता है। पहले तो वह भोलेनाथ में यकीन नहीं करता, लेकिन बाद में वह उनकी भक्ति में ऐसा लीन होता है कि उसे कुछ और नहीं दिखाई देता। वह एक शिकारी है जो भोलेनाथ को अपनी भक्ति से प्रसन्न करता है। फिल्म देख चुके दर्शकों को इसकी कहानी में कुछ नयापन लगा या नहीं, इसका फैसला उन्होंने एक्स अकाउंट पर सुना दिया है।

    यह भी पढ़ें: Kannappa OTT Release: हो गया कन्फर्म! थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी होगा 'कन्नप्पा' का राज, जानिए कब होगी रिलीज

    kannapaa X Review

    एक यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला हाफ एवरेज है, लेकिन दूसरा हाफ ब्लॉकबस्टर है। विष्णु मंचू की एक्टिंग बहुत ही शानदार है। प्रभास और मोहनलाल ने भी अच्छा काम किया है। सेकंड हाफ में इस फिल्म का बैकग्राउंड मूवी इसकी जान है"।

    kannapaa X Review

    दूसरे यूजर ने लिखा, "कन्नप्पा एक सिनेमाई जीत है। शुरुआत से लेकर अंत तक इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले लोगों को खुद से बांधे रखेगा। हर कलाकार ने अच्छा काम किया है, लेकिन जिसने सभी को डोमिनेट किया वह विष्णु मंचू हैं। इस मास्टरपीस को जरूर देखें"।

    kannappa

    यूजर्स ने बताया कन्नप्पा की कैसी है एंडिंग?

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विष्णु मंचू की कन्नप्पा मैंने यूएस में देखी है। फिल्म का फर्स्ट हाफ स्लो है, लेकिन सेकंड बहुत ही इंगेजिंग है। विष्णु की परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है। प्रभास को फिल्म में 17 मिनट से ज्यादा का स्क्रीन टाइम मिला है। फिल्म की एंडिंग काफी इंटेंस है। विष्णु ने शानदार फिल्म बनाने की कोशिश की है, जो वर्थ वॉच है"।

    akshay

    एक फैन ने अक्षय की तारीफ करते हुए लिखा, "कन्नप्पा मस्ट वॉच फिल्म है, जिसमें विष्णु की थिन्नाडू के रूप में एक्टिंग बहुत ही शानदार है। अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का ओपनिंग शॉट बेहतरीन है। प्रभास की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस फायर है"।

    कन्न्प्पा

    काजोल की 'मां' के साथ है कन्नप्पा की टक्कर

    आपको बता दें कि अक्षय कुमार-प्रभास और विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर 'मां' के साथ है। 'मां' और 'कन्नप्पा' दोनों ही फिल्में हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में रिलीज हो रही हैं। हालांकि, दोनों के जॉर्नर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। एक तरफ जहां कन्नप्पा माइथोलॉजिकल फिल्म है, वहीं दूसरी तरफ 'मां' सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर है। दोनों ही मूवीज को समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Kannappa Release Date: आ गई कन्नप्पा की नई रिलीज डेट, इस दिन महादेव बनकर थिएटर्स में गर्दा उड़ाएंगे Akshay Kumar