Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannappa OTT Release: हो गया कन्फर्म! थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी होगा 'कन्नप्पा' का राज, जानिए कब होगी रिलीज

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:25 AM (IST)

    Kannappa OTT Release: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। पौराणिक और एक्शन जॉनर की फिल्म में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में, विष्णु मंचू ने बताया कि सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

    Hero Image

    विष्णु मंचू का कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज पर बड़ा एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु सिनेमा की पौराणिक एक्शन थ्रिलर फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर आती है तो पहले से ही लोगों में बेकरारी होने लगती है कि यह ओटीटी पर कब आएगी। कन्नप्पा को लेकर भी दर्शकों के बीच ऐसी ही उत्सुकता है। इस बीच विष्णु मंचू (Vishnu Manchu) ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में आई। मोहन बाबू निर्मित फिल्म में विष्णु मंचू, प्रभास (Prabhas), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मोहनलाल जैसे बड़े कलाकारा अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही बज बना हुआ था।

    विष्णु मंचू ने कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज पर तोड़ी चुप्पी

    माना जा रहा है कि कन्नप्पा सिनेमाघरों में भी धमाल मचा सकती है। हालांकि, सिनेमाघरों से उतरने के बाद यह कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, यह सवाल फिल्म का इंतजार करने वाले लोगों के बीच घूम रहा है। अब विष्णु ने बता दिया है कि वह कब अपनी फिल्म को ओटीटी पर उतारेंगे।

    यह भी पढ़ें- Kannappa First Review: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही है कन्नप्पा, इस शख्स ने किया फर्स्ट रिव्यू?

    Vishnu Manchu

    Photo Credit - Instagram

    कब ओटीटी पर आएगी कन्नप्पा मूवी?

    विष्णु मंचू ने कन्नप्पा के प्री-रिलीज इवेंट में रिवील किया कि उन्हें अभी फिल्म के ओटीटी रिलीज का कोई प्रेशर नहीं है। यह 10 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारी जाएगी। बकौल एक्टर, "मरे पास बहुत आजादी है, मेरी फिल्म 10 हफ्तों से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। यही मेरा डील है और भगवान की कृपा से मुझ पर रिलीज का कोई दबाव नहीं है। मेरा सिर्फ एक उद्देश्य है कि दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ दिखाना है।"

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Vishnu Manchu (@vishnumanchu)

    इस लिहाज से अगर अनुमान लगाया जाए तो कन्नप्पा सिनेमाघरों से उतरने के बाद ओटीटी पर अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है। बाकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गदर मचाती है, वो देखना दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें- Kannappa Collection Day 1 Prediction: भगवान शिव बनकर छाएंगे अक्षय कुमार! ओपनिंग डे पर ही गर्दा उड़ा देगी फिल्म