Kannappa Collection Day 1 Prediction: भगवान शिव बनकर छाएंगे अक्षय कुमार! ओपनिंग डे पर ही गर्दा उड़ा देगी फिल्म
विष्णु मांचू की आगामी फिल्म कन्नप्पा को लेकर काफी चर्चा है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखेंगे। रजनीकांत ने भी इसकी सराहना की है। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी।

कन्नप्पा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेकशन (Photo Credit- IMDb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच बीते कुछ समय से लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर पौराणिक कथाओं वाली फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है। इन दिनों सिनेमा लवर्स के बीच विष्णु मांचू की आगामी फिल्म कन्नप्पा की चर्चा चल रही है। इसमें अक्षय कुमार भी भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत देख चुके हैं और उन्होंने इसकी सराहना की है।
तेलुगु सुपरस्टार विष्णु मांचू अपनी फिल्म कन्नप्पा से बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था और शुक्रवार यानी 27 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। सिनेमा की समझ रखने वालों का कहना है कि फिल्म कमाई के मोर्चे पर कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ तक पहुंच सकता है।
कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी बवाल
इन दिनों आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। संभावना है कि कन्नप्पा फिल्म के दस्तक देने के बाद इस मूवी को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने इसे लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है और इससे अंदाजा लग गया है कि फिल्म शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देगी।
ये भी पढ़ें- Kannappa First Review: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही है कन्नप्पा, इस शख्स ने किया फर्स्ट रिव्यू?
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर तेलुगु सिनेमा की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म करीब 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। संभावना है कि इसका नेट कलेक्शन इस आंकड़े से ज्यादा ही होगा। अगर पहले ही दिन फिल्म इतने करोड़ का कारोबार कर लेती है, तो यह कई बॉलीवुड फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ सकती है।
कितने करोड़ के बजट में बनी है फिल्म?
विष्णु मांचू की फिल्म के बारे में बता दें कि इसे 200 करोड़ के बजट में बताया गया है। हालांकि, यह आंकड़ा रिपोर्ट में बताया गया है मेकर्स ने अपनी तरफ से फिल्म के बजट की कोई जानकारी नहीं दी है। खैर, इतना साफ है कि फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।