Kannappa First Review: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही है कन्नप्पा, इस शख्स ने किया फर्स्ट रिव्यू?
Kannappa Review: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की लेटेस्ट फिल्म कन्नप्पा को 27 जून से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये ड्रामा पीरियड मूवी कैसी है और क्या इसकी कहानी है।
कन्नप्पा मूवी रिव्यू कैसा है (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa Movie Review: साउथ सिनेमा की तरफ से पौराणिक कथाओं वाली फिल्मों का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है। इस कड़ी में नया नाम तेलुगु सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा का शामिल हो रहा है। एक दिन बाद कन्नप्पा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक खास शख्स ने कन्नप्पा के फर्स्ट रिव्यू डिटेल्स को शेयर किया है और बताया है कि ये आने वाली साउथ फिल्म कैसी है।
कन्नप्पा करेगी बॉक्स ऑफिस पर राज
लंबे वक्त से देखा जा रहा है कि साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हुईं नजर आ रही हैं। उदाहरण के तौर पर कांतारा और क्लकी 2898 एडी का नाम ले सकते हैं। अब इस कड़ी में कन्नप्पा भी शामिल होने जा रही है, क्योंकि जिस तरह से फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने कन्नप्पा का फर्स्ट रिव्यू किया है, उससे ये साफ जाहिर होता है। उनके मुताबिक-
ये भी पढ़ें- Kannappa Trailer OUT: 3 मिनट के ट्रेलर में महादेव बनकर छा गए अक्षय कुमार, प्रभास के 'रूद्र' रूप ने किया हैरान
कन्नप्पा के एक फुल पैसा वसूल फिल्म है। पहला बेशक धीमा है, लेकिन ये एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जो आपको झकझोर के रख देगी। फिल्म देखने के बाद मैं अपने दिमाग से इसे नहीं लगा पा रहा हूं, इसके जैसा क्लाईमैक्स मैंने आखिरी बार कांतारा में देखा था। जो लोग शिव भक्त हैं, उनको ये थ्रिलर काफी हद तक पसंद आएगा। इसके अलावा सुमित ने फिल्म की पूरी कास्ट के काम की तारीफ करने के अलावा साढ़ें तीन स्टार दिए हैं।
#KanappaReview
Rating - ⭐️⭐️⭐️🌟 ( 3.5 )
Just watched #Kanappa, and I still can’t shake off the last 30 minutes from my mind. The only time I’ve felt something this intense was during the climax of #Kantara. Audiences - especially devotees of Lord Shiva will be left in tears.… pic.twitter.com/MqPUdW9KVq
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 25, 2025
कन्नप्पा में कौन-कौन कलाकार?
बता दें कि कन्नप्पा में विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रभास और मोहनलाल जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं। अक्षय ने इस मूवी में भगवान शिव की भूमिका अदा की है, जबकि एक्ट्रेस काजल माता पार्वती के रोल में दिखाई दी हैं।
ये भी पढ़ें- Kannappa Release Date: आ गई कन्नप्पा की नई रिलीज डेट, इस दिन महादेव बनकर थिएटर्स में गर्दा उड़ाएंगे Akshay Kumar
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।