Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannappa Release Date: आ गई कन्नप्पा की नई रिलीज डेट, इस दिन महादेव बनकर थिएटर्स में गर्दा उड़ाएंगे Akshay Kumar

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:08 PM (IST)

    कन्नप्पा (Kannappa) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार प्रभास और विष्णु मंचू जैसे कलाकारों से सजी फैंटेसी ड्रामा कन्नप्पा को पहले 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

    Hero Image
    कन्नप्पा की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa New Release Date: हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ने के बाद अक्षय कुमार तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म कन्नप्पा है जिसमें विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक बार फिर महादेव की भूमिका में दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनने वाली कन्नप्पा का निर्माण मोहन बाबू कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जिसको लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा है। पहले यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण यह टाल दी गई थी। अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

    कन्नप्पा की नई रिलीज डेट अनाउंस

    कन्नप्पा भले ही 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में न पहुंच पाई हो, लेकिन यह जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। मेकर्स ने रविवार को कन्नप्पा की नई रिलीज डेट का एलान किया है। नए पोस्टर में अक्षय कुमार महादेव की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 24 Frames Factory (@24framesfactory)

    इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "एक निडर शिकारी। एक दिव्य भक्त। उनकी आस्था ने स्वर्ग को हिला दिया। समर्पण के अंतिम प्रतीक कन्नप्पा की अनकही कहानी।" इसी के साथ बताया गया है कि कन्नप्पा मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Kannappa First Look Out: माथे पर त्रिपुंड तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, Prabhas का कन्नप्पा से फर्स्ट लुक आउट

    क्या है कन्नप्पा की कहानी?

    कन्नप्पा एक शिव भक्त की कहानी है, जो पहले नास्तिक था। मगर एक दिन वह भगवान शिव का भक्त बन जाता है। वह अपनी भक्ति में इतना लीन हो जाता है कि वह अपनी आंखें तक फोड़ देता है। फिल्म में कन्नप्पा का किरदार विष्णु मंचू निभा रहे हैं।

    Kannappa

    Photo Credit - Instagram

    वहीं, प्रभास नंदीस्वरुडु का किरदार निभा रहे हैं। ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर महादेव की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, नयनतारा, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन और जोसिता अनोला जैसे हीरोइनें भी अहम भूमिका में होंगी। सुपरस्टार मोहनलाल का फिल्म में कैमियो रोल होगा।

    यह भी पढ़ें- 'अगर मेरी भक्ति को कोई...' , Akshay Kumar ने 'महाकाल चलो' गाने में शिवलिंग को गले लगाने के विवाद पर दी सफाई