Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Releases: इस हफ्ते मिलेगा मनोरंजन का महाडोज, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज

    Upcoming OTT-Theatre Releases जुलाई महीने का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो गया है। इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए ये वीक बेहद खास रहने वाला है। 7 से लेकर 13 जुलाई तक ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक नई वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया जाना है आइए उनकी लिस्ट चेक करते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    इस वीक रिलीज होने वाली मूवीज-सीरीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming Latest Releases: आज से जुलाई के दूसरे सप्ताह का आगाज होने जा रहा है। साल के सातवें महीने का दूसरा वीक मनोरंजन जगत के लिहाज से काफी अहम और रोचक रहने वाला है।

    7 से लेकर 13 जुलाई के बीच सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज (OTT Releases This Week) को रिलीज किया जाना है, जिनका सिनेप्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस वीक कौन-कौन से थ्रिलर फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूनवॉक (Moonwalk)

    मलयालम सिनेमा की तरफ से इस बार एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर के जॉनर से हटकर कुछ नई पेशकश की जा रही है, जो एक डांस थीम वाली फिल्म मूनवॉक के जरिए ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। मशहूर पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्शन से प्रेरित एक डांस ग्रुप की कहानी आपको इस साउथ मूवी में देखने को मिलेगी, जो 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 'एक बार देखो बार-बार देखो', OTT पर मौजूद 8.4 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म से नहीं भरेगा आपका मन

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    जियाम (Ziam)

    कोरियन ड्रामा के शौकीन के लिए इस वीक एक बेहतरीन थ्रिलर आने वाला है, जिसका नाम जियाम है। जॉम्बी अटैक और सर्वाइवल की अनोखी कहानी आपको इस के-ड्रामा फिल्म में देखने को मिलेगी। 9 जुलाई को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    मालिक (Maalik)

    अब तक सिनेमाघरों में स्त्री 2 और भूल चूक माफ जैसी मूवीज के जरिए दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता राजकुमार राव अब एक्शन अवतार में दिखेंगे। उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी मालिक 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी में उन्होंने एक कुख्यात गैंगस्टर की भूमिका को अदा किया है। 

    फोटो क्रेडिट- X

    आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan)

    अभिनेता विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस सनाया कपूर की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म आंखों की गुस्ताखियां इसी वीक बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 11 जुलाई को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

    आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म आप जैसा कोई की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में खत्म होने वाला है। 11 जुलाई को ये रोमांटिक थ्रिलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट-X

    स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops Season 2)

    भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। के के मेनन स्टारर स्पेशल ऑप्स 2 को 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। 

    नारिवेट्टा (Narivetta)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार टोविनो थॉमस की सच्ची घटना पर आधारित क्राइम ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म नारिवेट्टा भी इस वीक की ओटीटी रिलीज में शामिल है। 2003 में हुए मुथंगा हादसे की कहानी से प्रेरित ये फिल्म 11 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम होगी।

    ये भी पढ़ें- Panchayat 5: सीक्रेट नहीं रहा 'पंचायत सीजन 5'! खुद नीना गुप्ता ने कर दी स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि