Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony LIV पर मौजूद इस सीरीज का नहीं कर सकता कोई मुकाबला, IMDb रेटिंग देखकर लगेगा तगड़ा झटका!

    ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज का जिक्र चलता है। आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं जिसकी चर्चा अक्सर ओटीटी के शौकीनों के बीच चलती है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony LIV) पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कितनी रेटिंग मिली है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर इस सीरीज ने मचाया धमाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज का जिक्र चलता है। शुक्रवार के दिन का इंतजार ज्यादातर लोग बेसब्री से करते हैं, क्योंकि इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसे अच्छी रेटिंग मिली है और लोग इसे बार-बार देखने के बाद भी बोरियत महसूस नहीं करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसे काफी अवॉर्ड मिले हुए हैं। साथ ही, इस सीरीज के स्टार्स की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर या कभी भी समय मिलने पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    साल 2022 में रिलीज हुई थी सीरीज 

    इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर साल 2022 में रिलीज किया गया था। अगर आप अभी तक इसके नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो बता दें कि यहां हम रॉकेट बॉयज (Rocket Boys) की चर्चा कर रहे हैं। खास बात है कि यह सीरीज भारतीय वैज्ञानिकों होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की कहानी को दिखाती है।

    ये भी पढ़ें- फुलेरा के पास ही है Panchayat 4 की 'रिंकी' का असली घर, इंजीनियरिंग से लेकर एक्टिंग तक कैसा रहा है सफर?

    ओटीटी पर सीरीज को काफी पसंद किया गया और यही कारण है कि ओटीटी की टॉप सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया जाता है। रॉकेड बॉयज में इश्वाक सिंह, जिम सर्भ, सबा आजाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में नजर आए।

    Photo Credit- IMDb

    आईएमडीबी पर सीरीज को मिली इतनी रेटिंग

    आमतौर पर फिल्मों की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। वहीं, सीरीज की सफलता को समझने के लिए रेटिंग पर ध्यान दिया जाता है। रॉकेट बॉयज को आईएमडीबी ने 8.8 की रेटिंग दी है। इसके साथ ही यह टॉप सीरीज की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें- Special Ops 2: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के घातक खतरे को दिखाएगी सीरीज, स्टार कास्ट ने खोले स्पेशल ऑप्स 2 के राज