'एक बार देखो बार-बार देखो', OTT पर मौजूद 8.4 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म से नहीं भरेगा आपका मन
सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर बेहतरीन फिल्मों की चर्चा चलती है। खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ पुरानी मूवीज को पसंद किया जाता है। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसे आईएममडीबी पर 8.4 की रेटिंग (IMDb Rating) मिली है। तमिल में भी इसका रीमेक बन चुका है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर फिल्मों का जिक्र चलता है। खासकर ओटीटी पर कुछ बेहतरीन पुरानी मूवीज को भी पसंद किया जाता है। शुक्रवार को ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। अगर आप मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो आज एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका कभी भी मन नहीं भरेगा। इतना ही नहीं, इसे देखने के बाद आप इन दिनों चर्चा में बनी वेब सीरीज पंचायत को भी भूल जाएंगे।
फिल्म को आईएमडीबी से मिली कितनी रेटिंग?
आमिर खान की शानदार फिल्मों की लिस्ट में 3 इडियट्स का नाम जरूर शामिल किया जाता है। रिलीज के समय फिल्म को थिएटर्स में दर्सकों का भरपूर प्यार मिला और अब फिल्म ओटीटी पर गर्दा काट रही है। अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
मूवी की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इस फिल्म को 8.4 की रेटिंग दी गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद आपको बोरियत बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी। सिनेमा लवर्स अक्सर इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं। समय के साथ भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 15: छिन जाएगा हाउसफुल 5 का सिंहासन? फ्राइडे को सितारे जमीन पर की धांसू कमाई
बॉक्स ऑफिस पर कितना किया था कलेक्शन?
सिनेमा जगत में किसी भी फिल्म की सफलता उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्श से लगाया जाता है। अगर बात 3 इडियट्स की करें, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400.61 करोड़ है। इस फिल्म के किरदारों की चर्चा आज भी लोगों के बीच चलती है। इतना ही नहीं, फिल्म अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज भी देखी जाती है।
Photo Credit- IMDb
तमिल में बन चुका है 3 इडियट्स का रीमेक
आमिर खान की इस फिल्म को शायद ही किसी ने नहीं देखा होगा। वरना हर किसी ने इस मूवी को देखा हुआ है। इस फिल्म का तमिल में रीमेक बन चुका है। बता दें कि इस मूवी को नंबन नाम से रिलीज किया गया। 50 करोड़ के बजट में इसे बनाया गया, लेकिन साउथ में फिल्म का रीमेक अपना जलवा नहीं बिखेर पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।