Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Aamir Khan को बंदर से भिड़ना पड़ा भारी, चलती गाड़ी में हो गई थी हाथापाई, इस एक्टर ने बचाई जान

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) सेट पर कुछ न कुछ छेड़खानी करते रहते हैं। मगर एक बार उन्हें अपनी इसी छेड़खानी का खामियाजा ऐसा भुगतना पड़ा कि उन्हें चलती गाड़ी से कूदकर खुद को बचाने की नौबत आ गई। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों आमिर की एक बंदर से हाथापाई हो गई थी।

    Hero Image
    चलती गाड़ी में आमिर खान और बंदर की हो गई थी लड़ाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बात 90 के दशक की है, आमिर खान रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग कर रहे थे, वो भी एक बंदर के साथ। चलती गाड़ी में वह बंदर के साथ छेड़खानी करने लगे और इसका खामियाजा उन्हें गाड़ी से कूदकर भुगतना पड़ा। यह किस्सा फिल्म इश्क (Ishq) का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इश्क 1997 की सुपरहिट फिल्म थी। इसमें आमिर खान, अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और जूही चावला (Juhi Chawla) जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आपको मालूम होगा कि एक सीन है जहां आमिर और अजय एक गाड़ी में सवार होते हैं, तभी ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद जाता है और फिर बंदर गाड़ी चलाता है।

    बंदर के साथ आमिर ने की थी छेड़खानी

    आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी सीन के दौरान आमिर खान की असल में बंदर से हाथापाई हो गई थी। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर ने वो किस्सा बताया। उन्होंने कहा, "एक सीन है जिसमें बंदर गाड़ी चला रहा है और मैं और अजय पीछे बैठे हुए हैं। इसमें तो बहुत प्रॉब्लम हुई थी। मेरी आदत क्या है कि मैं कुछ न कुछ छेड़खानी करता रहता हूं। तो जब हम शॉट ले रहे थे तो मेरे पास वो स्प्रे आता है ना पानी मारते हैं मुंह पर। मैं वो स्प्रे बंदर के कान पर मार रहा था।"

    यह भी पढ़ें- Rangeela: क्या आपको याद है 1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला और उसके गाने

    Aamir Khan

    Photo Credit - Instagram

    आमिर की हरकत से इरिटेट हो गया था बंदर

    आमिर ने आगे बताया, "तो जब पानी मारा तो उसने मुझे ऐसे (पीछे मुड़कर) देखा। अजय ने बोला मत कर। क्यों मस्ती कर रहा है? वापस उसको लगा, फिर उसने देखा तो उसने नोट कर लिया कि ये बंदा मुझे छेड़ रहा है। अब हुआ क्या कि शॉट के दौरान बंदर गाड़ी चला रहा है, जाहिर है बंदर गाड़ी चला नहीं सकता है तो एक टोइंग व्हीकल थी जिससे गाड़ी खींची जा रही थी। बंदर स्टीरिंग व्हील पर था।"

    बंदर ने आमिर पर कर दिया था अटैक

    सितारे जमीन पर एक्टर ने बताया, "जैसे ही शॉट शुरू हुआ और गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी और इंदु ने एक्शन कहा तो वो बंदर ने फौरन मुड़कर मुझ पर अटैक कर दिया। एक्चुअली क्या हम लोग चिल्ला रहे थे अजय और मैं, अरे क्या हो रहा है। तो शायद वह उससे भी डिस्टर्ब हो गया होगा।

    फिर उसने मुझ पर अटैक किया। उसकी और मेरी थोड़ी हाथापाई हुई तो मुझे लगा अब तक मैं गया। आज मुझे यह काट खाएगा। चूंकि गाड़ी की रफ्तार धीमी थी तो अजय उतरा और उसने मुझे भी खींच लिया और मुझे बचा लिया।"

    यह भी पढ़ें- 'ना मैं उसका बाप हूं ना ब्वॉयफ्रेंड...'Fatima Sana Shaikh के साथ रोमांस पर क्या बोले Aamir Khan