Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ना मैं उसका बाप हूं ना ब्वॉयफ्रेंड...'Fatima Sana Shaikh के साथ रोमांस पर क्या बोले Aamir Khan

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    अभिनेता आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा सना शेख के प्रेमी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद काफी ज्यादा बवाल भी हुआ था कि एक व्यक्ति किसी फिल्म में अपने ऑनस्क्रीन बेटी के साथ कैसे रोमांस कर सकता है। फातिमा सना शेख ने दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभाया था। अब लगभग एक दशक बात एक्टर ने इस पर अपनी बात रखी है।

    Hero Image
    आमिर खान और फातिमा सना शेख की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने साल 2018 की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने फिरंगी मल्लाह का किरदार निभाया था और मूवी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनके लिए इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस को ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फातिमा को क्यों किया गया कास्ट?

    पिछले दिनों ही एक्टर ने खुलासा किया था कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट सहित कई ए-लिस्ट अभिनेत्रियों ने यशराज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया था। बाद में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म में फातिमा सना शेख को लिया था।

    यह भी पढ़ें: दीपिका-श्रद्धा और आलिया ने ठुकरा दी थी Aamir Khan की ये फिल्म, बोले- 'कोई हीरोइन मूवी करने को तैयार नहीं थी'

    फातिमा सना शेख, जिन्हें आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान के लवर के किरदार में नजर आईं।

    निर्देशक ने कर दिया था मना

    एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि निर्देशक ने कहा, "हम आपके और उनके बीच कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं बनाएंगे क्योंकि 'दंगल' में वह आपकी बेटी थीं। वह यहां आपकी गर्लफ्रेंड का किरदार कैसे निभा सकती हैं? दर्शक इसे नकार देंगे।"

    इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, "मैं इन सबमें विश्वास नहीं करता। मैं असल में थोड़े उसका बाप हूं, और ना असल में मैं उसका ब्वॉयफ्रेंड हूं। हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई।

    दर्शक मूर्ख नहीं हैं - आमिर

    'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' एक्टर ने इसके लिए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का उदाहरण दिया, जिन्होंने फिल्मों में मां-बेटे और प्रेमी की भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा, "दर्शक इतने मूर्ख नहीं हैं कि वे उन्हें असली पिता समझ लें। अगर हम ऐसा कहते हैं तो हम अपने दर्शकों को कम आंक रहे हैं।"

    आमिर खान ने स्क्रिप्ट को बताया कमजोर

    अभिनेता ने बताया कि सभी टॉप फीमेल एक्ट्रेसेज के मना करने के बाद फातिमा को फिल्म के लिए साइन किया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि एक कमजोर स्क्रिप्ट के कारण कई अभिनेत्रियों ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। आमिर बोले, "जब हम इसके लिए कास्टिंग कर रहे थे, तो किसी अन्य महिला एक्ट्रेस ने इसके लिए हां नहीं कहा। दीपिका, आलिया, श्रद्धा - सभी ने मना कर दिया। वह फिल्म पूरी इंडस्ट्री को ऑफर की गई थी, लेकिन कोई भी इसे करना नहीं चाहता था।"

    यह भी पढ़ें: 'मैं बेहोश हो जाता था...'Reena Dutt से तलाक के बाद बेहद परेशान थे Aamir Khan, जूही चावला ने कहा - पैचअप कर लो