Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं बेहोश हो जाता था...'Reena Dutt से तलाक के बाद बेहद परेशान थे Aamir Khan, जूही चावला ने कहा - पैचअप कर लो

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    आमिर खान साल 2002 में पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद लगभग 1.5 साल तक डिप्रेशन में रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें रात में नींद नहीं आती थी और वे शराब पीने लगे थे। इस दौरान जूही चावला और सलमान खान ने दोस्त बनकर उनकी मदद की। आमिर ने बताया कि उनकी और जूही की सात साल से कोई बातचीत नहीं हो रही थी।

    Hero Image
    आमिर खान पीने लगे थे शराब (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के उन चंद भारतीय सुपरस्टार्स में से हैं जो अपनी बात खुलकर कहना जानते हैं। इसके साथ ही एक्टर अपनी लाइफ के उन कमजोर पक्षों को भी सार्वजनिक करने में कभी नहीं झिझकते। आमिर खान ने पिछले कुछ इंटरव्यूज में कई ऐसी बातें बोली हैं जिसमें उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन का भी शिकार हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही चावला ने घर आकर पूछा था हाल

    अब एक नए इंटरव्यू में सितारे जमीन पर के अभिनेता ने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि रीना दत्त से तलाक के बाद वो काफी ज्यादा परेशान रहने लग गए थे। आमिर ने बताया कि इस मौके पर अभिनेत्री जूही चावला, सलमान खान और अनिल कपूर सहित इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने उन्हें इससे बाहर आने में मदद की।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: फैन का लेटर पढ़कर इमोशनल हुए आमिर खान, आंखों से छलके आंसू

    पूरी रात पीते रहे शराब

    रीना के घर छोड़ने वाले दिन को याद करते हुए आमिर खान ने बताया कि वह बहुत अकेला महसूस कर रहे थे और बेचैन थे कि क्या करें? उन्होंने खुलासा किया कि तब पहली बार उन्होंने पूरी रात शराब पी थी और यह सिलसिला डेढ़ साल तक जारी रहा।

    ठीक से सो नहीं पाते थे एक्टर

    आमिर ने कहा,"जब घर में कोई नहीं था और मैं अकेलापन महसूस कर रहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करूं? तो उस दिन मैंने बोतल खोली और पूरी बोतल पी डाली और फिर अगले डेढ़ साल तक मैं रोज रात को दारू पीकर सोता नहीं था मैं बेहोश हो जाता था।”

    सात साल तक नहीं हुई थी बातचीत

    दंगल अभिनेता ने बताया कि जूही चावला ने उन्हें तुरंत फोन किया, हालांकि उनके बीच उस समय अच्छे संबंध नहीं थे। उन्होंने कहा, "अचानक, जूही का फोन आया मुझे। उसने कहा कि मैं आना चाहती हूं और तुमसे मिलना चाहती हूं। मैंने कहा कि जूही से तो सात साल से बात नहीं हुई है। मैंने कहा आओ। वो मेरे घर पे आई और उसने बोला कि मैंने पेपर में पढ़ा था कि आपका और रीना का ब्रेकअप हो गया,आप लोग अलग-अलग रह रहे हो। मैंने कहा हां। उसने कहा ये बहुत गलत हुआ है, जो भी हुआ है मुझे सुनाना नहीं है, लेकिन आप जाके पैच-अप करो।"

    सलमान खान ने दिया सहारा

    आमिर खान ने सात साल तक कॉनटेक्ट में न रहने के बावजूद अपनी सच्ची दोस्ती दिखाने के लिए इश्क अभिनेत्री की सराहना की। इसी तरह इस बीच सलमान भी एक दिन आमिर से मिलने उनके घर आए और दोनों के बीच डिनर पर ढेर सारी बातें हुईं। आमिर ने बताया कि उस समय वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने सलमान खान के साथ खुलकर अपने दिल की बात शेयर की। आमिर और सलमान खाने के बीच साल 2001 और 2002 के आसपास अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे पीट...' Aamir Khan ने ठुकराई अंडरवर्ल्ड की पार्टी, डर से सहमा परिवार, बोले- 'मैं वैसे जीना चाहता जैसे...'