Sitaare Zameen Par: फैन का लेटर पढ़कर इमोशनल हुए आमिर खान, आंखों से छलके आंसू!
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में आमिर खान ने फिल्म देखने के बाद प्रशंसकों के भेजे पत्रों को पढ़ा। एक प्रशंसक का पत्र पढ़कर आमिर खान भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। आइए जानते हैं कि उस लेटर में ऐसा क्या लिखा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर के काम को सराहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को सफलता मिल रही है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने हाल ही में प्रशंसकों के पत्र पढ़ें, जो उन्हें फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने भेजे। एक फैन का लेटर पढ़कर आमिर खान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू टपक गए। आइए जानते हैं कि फैंस ने आमिर के लिए क्या खास संदेश भेजा।
आमिर खान का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का सम्मान करते हैं और उनका जवाब भी देते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के चैनल पर शेयर किया गया। इसमें वह सितारे जमीन पर की कास्ट के साथ नजर आए और लोगों के पत्रों को पढ़ने के साथ ही उनका जवाब भी दिया, लेकिन एक फैंस का पत्र पढ़ने के बाद आमिर खान भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। इतना ही नहीं, एक्टर आगे पत्र नहीं पढ़ पाएं और उनकी जगह डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने आगे पत्र पढ़ा। आमिर खान ने फैंस और उसके भाई को लंच पर बुलाने का सुझाव भी दिया।
पत्र में क्या लिखा हुआ था?
आमिर खान को भेजे गए पत्र में फैंस ने लिखा कि 'आमिर सर, इस शनिवार, जब हम थिएटर में थे, तो फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर में लाइट धीरे-धीरे वापस आ रही थी। सभी अपनी चेयर से उठकर जा रहे थे। कोई अपना फोन चेक कर रहा था, तो कोई थिएटर से बाहर निकल रहा था। लेकिन पीछे की तीसरी लाइन में हम बिल्कुल शांत बैठे हुए थे।
ये भी पढ़ें- 'मुझे पीट...' Aamir Khan ने ठुकराई अंडरवर्ल्ड की पार्टी, डर से सहमा परिवार, बोले- 'मैं वैसे जीना चाहता जैसे...'
मेरे बड़े भाई, जो विकलांग हैं, आपकी फिल्म की खाली स्क्रीन को बस घूरते रहे। उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। वह अचानक मेरी और मुड़े और उन्होंने कहा, 'ये बिलकुल हम जैसे हैं न?' तब मुझे सच में समझ में आया कि आखिर आपने क्या किया था। आपने केवल एक फिल्म नहीं बनाई थी, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक दरवाजा खोला था और पूरे देश को इसके लिए आमंत्रित किया।
इस फैंस से मिलना चाहते हैं आमिर खान
वीडियो में आमिर खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें उनसे जरूर मिलना चाहिए। ये तो बांद्रा में ही रहते हैं। इन दिनों में से कभी हम उन्हें अपने घर बुलाएंगे और फिर साथ में लंच या कुछ और करेंगे। कल उनका जन्मदिन है, लेकिन कल तो मैं दिल्ली में हूं। कोई नहीं हम उनसे रविवार या किसी और दिन मुलाकात कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।