दीपिका-श्रद्धा और आलिया ने ठुकरा दी थी Aamir Khan की ये फिल्म, बोले- 'कोई हीरोइन मूवी करने को तैयार नहीं थी'
क्या आपको पता है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की एक फिल्म को आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर ने करने से साफ-साफ मना कर दिया था। कोई भी फिल्म में आमिर के अपोजिट काम करने के लिए राजी नहीं हो रहा था। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) जब भी बड़े पर्दे पर आए हैं, हमेशा अपने अभिनय से जादू किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्होंने सिनेमा को क्लासिक कल्ट के साथ-साथ ब्लॉकबस्टर मूवीज से नवाजा है, लेकिन यह भी सच है कि उनकी कई फिल्में बुरी तरह पिटी हैं। इन्हीं फिल्मों में शुमार थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan)।
धूम 3, पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्म देने के बाद आमिर खान 2018 में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान लेकर आए। इस फिल्म से उम्मीद तो काफी थी, लेकिन जब यह रिलीज हुई तो बुरी तरह पिटी। इसे रिव्यू भी कुछ खास अच्छे नहीं मिले थे।
कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान के अपोजिट कटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आई थीं जो उनके साथ धूम 3 भी कर चुकी थीं। हाल ही में, आमिर ने रिवील किया है कि कटरीना से पहले कोई भी यह फिल्म करने के लिए तैयार नहीं था।
Photo Credit - IMDb
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ऑफर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को दिया गया था लेकिन तीनों ने ही फिल्म को करने से मना कर दिया था। आमिर ने खुलासा किया कि कोई भी यह फिल्म करने को तैयार नहीं थी।
यह भी पढ़ें- 'मुझे पीट...' Aamir Khan ने ठुकराई अंडरवर्ल्ड की पार्टी, डर से सहमा परिवार, बोले- 'मैं वैसे जीना चाहता जैसे...'
तीन अभिनेत्रियों ने कर दिया था मना
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, "जब हम कास्टिंग कर रहे थे, तब कोई भी हीरोइन फिल्म करने को राजी नहीं हो रही थी। दीपिका ने मना किया, आलिया ने मना किया और श्रद्धा ने भी न बोल दिया। आखिर में विक्टर (डायरेक्टर विजय कृष्ण अय्यर) फातिमा सना शेख के पास गए। हालांकि, आदित्य चोपड़ा और विक्टर ने क्लियर कर दिया था कि भले ही उनका टेस्ट अच्छा था, लेकिन वह मेरे अपोजिट काम नहीं करेंगी क्योंकि मैंने दंगल में उनके पिता का किरदार निभाया था।"
Photo Credit - IMDb
आमिर खान ने आगे कहा, "उन्हें (आदित्य-विक्टर) को फिक्र थी कि दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे। मैं ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करता हूं क्योंकि रियल लाइफ में मैं न तो उनका पिता हूं और न ही उनका ब्वॉयफ्रेंड। हम सिर्फ फिल्म बनाने वाले कलाकार हैं। क्या हम यह मानकर अपने दर्शकों को कम नहीं आंक रहे हैं कि वे इसे नहीं समझेंगे?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।