Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान के सितारे! गुरुवार को हुई मोटी कमाई

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने बड़े पर्दे पर तीन साल बाद वापसी की। सितारे जमीन पर फिल्म में उनके काम की सराहना की जा रही है। इस मूवी के प्रमोशन में भी एक्टर ने मेहनत की। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 14 दिनों के अंदर कुल कितनी कमाई (Sitaare Zameen Par Collection Day 14) कर ली है।

    Hero Image
    सितारे जमीन पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया। इन दिनों वह हालिया रिलीज सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली और रियल कास्ट के साथ काम करने के कदम की खूब सराहना की जा रही है। शुरुआती दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं कि 14वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर चुके हैं। जेनेलिया डेसूजा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी अच्छा बताया गया है। इस फिल्म के प्रमोशन में अभिनेता ने काफी मेहनत की और उसका असर कलेक्शन पर भी देखने को मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद लगातार दो दिनों तक फिल्म की कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ के पार रहा। इतना ही नहीं, फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी जगह बना चुकी है।

    सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    टिकट खिड़की पर आमिर खान लोगों के लिए बड़ा ऑप्शन हालिया रिलीज फिल्म के जरिए लेकर आए हैं। काजोल की मां और कई अन्य फिल्में आमिर की मूवी का सामना नहीं कर पा रही है। पहले सप्ताह में मूवी ने 88.9 करोड़ का कलेक्श किया था। दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन शुरुआती दिनों में इसका कलेक्शन काफी ज्यादा रहा।

    ये भी पढ़ें- 'ना मैं उसका बाप हूं ना ब्वॉयफ्रेंड...'Fatima Sana Shaikh के साथ रोमांस पर क्या बोले Aamir Khan

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक सितारे जमीन पर फिल्म ने 1.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। बीते दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की थी।

    आमिर खान की मूवी का टोटल कलेक्शन

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की तारीफ खूब की जा रही है। इस मूवी का नाम 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 14 दिनों के अंदर भारत में 134.42 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड भी इसका प्रदर्शन बेहतर जारी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितने दिनों के अंदर 150 करोड़ क्लब में जगह बना पाती है।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide Collection : बुधवार को आमिर खान की हुई चांदी, विदेशों में सरपट दौड़ रही फिल्म