Sitaare Zameen Par Worldwide Collection : बुधवार को आमिर खान की हुई चांदी, विदेशों में सरपट दौड़ रही फिल्म
Sitaare Zameen Par Collection आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार एंट्री की है। एक अलग थीम और नेचुरल किरदार होने की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की इमोशनल नब्ज टटोलने में कामयाब रही है। फिल्म देश के साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कितना रहा कलेक्शन?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म एक स्पेशल थीम पर बनाई गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही अच्छे संकेत देना शुरू कर दिए थे। इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा ने 12वें दिन कलेक्श के मामले में बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
क्या है इस स्पोर्ट्स कॉमेडी में खास
इस स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा ने दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस किया है,जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में डाउन सिंड्रोम से प्रभावित 10 असली कलाकारों को लिया गया जोकि इसे वैसे भी अन्य फिल्मों से अलग बनाती है। आमिर खान की फिल्मों की खासियत भी यही होती है कि वो अपनी फिल्मों में वो प्योरिटी या असलियत लाने के लिए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 11: मंडे टेस्ट में फिर पास हुई सितारे जमीन पर, कमाई में नहीं छोड़ी कोई कसर
वर्ल्डवाइड फिल्म ने लहराया परचम
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी जिससे इसकी राह काफी मुश्किल लग रही थी। वहीं आमिर खान की फिल्म के लिए ये आंकड़ा काफी कम था। लेकिन बाद के आने वाले दिनों में फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई और इस हिसाब से पहले वीक फिल्म का कुल कलेक्शन 88.9 करोड़ रुपये रहा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दूसरा हफ्ता पूरा होने वाला है। 13वें दिन का कलेक्शन देखें तो फिल्म ने 1.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 131.44 करोड़ पहुंच चुका है।
वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की इस फिल्म ने ग्लोबली कुल 202.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें भारत से 151.4 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 51 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।
इन फिल्मों को सितारे जमीन ने छोड़ा पीछे
सफलता का सिलसिला जारी है। वहीं सितारे जमीन पर ने बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने काबिल (126.58 करोड़), रुस्तम (127.49 करोड़), गंगूबाई काठियावाड़ी (128.89 करोड़), एयरलिफ्ट (129 करोड़) और स्त्री (129.65 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।