Sitaare Zameen Par Collection Day 11: मंडे टेस्ट में फिर पास हुई सितारे जमीन पर, कमाई में नहीं छोड़ी कोई कसर
Sitaare Zameen Par Box Office आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है। रिलीज के 11वें दिन एक बार फिर से इस मूवी ने हैरान करने वाली कमाई करके दिखाई है। आइए जानते हैं कि दूसरे मंडे को सितारे जमीन पर का कारोबार कितना रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ये मूवी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। कमाई के मामले में पर बॉक्स ऑफिस पर भी सितारे जमीन पर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
रिलीज के 11वें दिन एक बार फिर से आमिर की इस फिल्म ने कमाल करके दिखाया है और मंडे टेस्ट में पास होकर हैरान करने वाला कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Collection) करके सुर्खियां बटोर ली हैं।
दूसरे मंडे टेस्ट में पास हुई सितारे जमीन पर
बीते रविवार का दिन का दिन सितारे जमीन पर के लिए बेहद खास रहा और इसका कलेक्शन 15 करोड़ के करीब कारोबार किया। हालांकि, सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन आंकडे़े इतने खराब नहीं है, जिन्हें देखकर मेकर्स की चिंता बढ़ जाए।
ये भी पढे़ं- Sitaare Zameen Par Collection Day 10: आमिर खान की फिल्म ने लगाई ऊंची छलांग! संडे को मालामाल हुए मेकर्स
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 11वें दिन सितारे जमीन पर लगभग 4 करोड़ का कारोबार किया है, जो वीक डे के हिसाब से ठीकठाक माना जा रहा है। इस आधार पर दूसरे मंडे टेस्ट में आमिर खान की फिल्म पास होती हुई नजर आ रही है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 10.70 करोड़
-
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
-
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
-
चौथा दिन- 8.50 करोड़
-
पांचवां दिन- 8.60 करोड़
-
छठे दिन- 7.51 करोड़
-
सातवां दिन- 6.55 करोड़
-
आठवां दिन- 6.67 करोड़
-
नौवां दिन- 12.55 करोड़
-
10वां दिन- 14.60 करोड़
-
11वां दिन- 4 करोड़
-
टोटल नेट कलेक्शन- 126.28 करोड़
साल की पांचवी सफल फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के दम पर आमिर खान की सितारे जमीन पर इस साल की पांचवी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले छावा, हाउसफुल 5, रेड 2 और स्काई फोर्स ने 2025 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करके दिखाया है। इस लिहाज से कहा जाए कि 3 साल के इंतजार के बाद आमिर खान का कमबैक सॉलिड रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।