Sitaare Zameen Par Collection Day 10: आमिर खान की फिल्म ने लगाई ऊंची छलांग! संडे को मालामाल हुए मेकर्स
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी हैं जिनकी एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है। दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि 10वें दिन (Sitaare Zameen Par Collection Day 10) फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से आमिर खान मशहूर हैं। सिनेमा लवर्स उनकी पुरानी फिल्मों को आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में आमिर का नाम शामिल किया जाता है, जो फिल्म के किरदार की जरूरत को पूरा करना बखूबी जानते हैं। इन दिनों वह सितारे जमीन पर की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में अभिनेता ने काफी मेहनत की, जिसका असर कलेक्शन के आंकड़ों पर देखने को मिल रहा है।
सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल जेनेलिया डिसूजा ने निभाया है और दोनों के काम को ही सराहा जा रहा है। सिनेमा लवर्स फिल्म की कहानी और कास्ट के काम की भी तारीफ कर रहे हैं। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। इतना ही नहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन को भी 10वें दिन पीछे छोड़ दिया है।
आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिनेमा जगत में किसी भी मूवी की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जाता है। आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है और कमबैक फिल्म के साथ आमिर खान बड़े पर्दे पर छा गए हैं। लोगों के बीच उनकी मूवीज को लेकर पहले वाली दीवानगी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- 'मैं बेहोश हो जाता था...'Reena Dutt से तलाक के बाद बेहद परेशान थे Aamir Khan, जूही चावला ने कहा - पैचअप कर लो
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को खबर लिखे जाने तक सितारे जमीन पर ने 10.76 करोड़ का कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Collection Day 10) कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। वीकेंड पर आते ही फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को मूवी ने 12.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
सितारे जमीन पर की कुल कमाई कितनी हुई?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में जगह बना चुकी है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 118.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह रेड 2 और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को भी पीछे छोड़ देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।