Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box 2025: आमिर खान की Sitaare Zameen Par ने रचा इतिहास, इन मूवीज को पछाड़ बनी टॉपर

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:06 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par Box Office आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर ने सही मायनों में ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ते हुए रिलीज के 10 दिन में धुआंधार कमाई करके 2025 की इन मूवीज को पछाड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

    Hero Image
    सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म सितारे जमीन के जरिए आमिर खान का कमबैक हो गया है। 3 साल बाद आमिर ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा ली है। रिलीज के 10 दिन के भीतर सितारे जमीन पर ने धुआंधार कमाई करते हुए कमाल कर दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही आमिर खान की इस कॉमेडी मूवी ने 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवीज की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है और इस साल की इन मूवीज से आगे निकल गई है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से समझते हैं। 

    सितारे जमीन पर ने किया कमाल

    रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर ने 120 करोड़ से ज्यादा का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही अब ये मूवी इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की पांचवी फिल्म बन गई है। 

    ये भी पढ़ें- 'मैं बेहोश हो जाता था...'Reena Dutt से तलाक के बाद बेहद परेशान थे Aamir Khan, जूही चावला ने कहा - पैचअप कर लो

    • छावा- 600 करोड़

    • हाउसफुल 5- 182 करोड़

    • रेड 2- 173 करोड़

    • स्काई फोर्स- 131 करोड़

    • सितारे जमीन पर- 122 करोड़*

    इसके अलावा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सितारे जमीन पर ने 2025 की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है, जिनमें सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि आमिर खान की सितारे जमीन पर ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है।

    • सिकंदर- 103 करोड़

    • केसरी चैप्टर 2-  93 करोड़

    • जाट- 90 करोड़

    • भूल चूक माफ- 73 करोड़

    • द डिप्लोमेट- 40 करोड़

    सितारे जमीन पर ने निकाल लिया बजट

    दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सितारे जमीन पर का बजट 90 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। इस लिहाज से आमिर खान की ये मूवी अपना बजट निकाल चुकी है और अब मुनाफा कमाने में लग गई है। साफतौर पर कहा जाए आमिर की वापसी जोरदार रही है। सितारे जमीन पर के रूप में उन्होंने अपने फैंस को एक फुल ऑन एंटरटेनिंग पैकेज दिया है। 

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 10: आमिर खान की फिल्म ने लगाई ऊंची छलांग! संडे को मालामाल हुए मेकर्स