Sitaare Zameen Par Collection Day 12: आमिर खान की मंडली का जलवा नहीं हुआ कम, अचानक बदला कमाई का समीकरण
Sitaare Zameen Par Collection बॉलीवुड फिल्म सितारे जमीन पर जल्द ही रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इससे पहले फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। रिलीज के 12वें दिन आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर इस मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया दिया है।
एंटरेटमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान और जेनेलिया की फिल्म सितारे जमीन पर फैंस की फेवरेट बन गई है। इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का मन मोह लिया है। एक खास मुद्दे की कहानी दर्शाने वाली सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा करने वाले से पहले इस मूवी ने एक बार फिर से कमाई के मामले में बड़ा उलटफेर कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 12वें दिन सितारे जमीन पर ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
मंगलवार रहा असरदार
वीक डे में सितारे जमीन पर की कमाई पर किसी भी तरह से कोई ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को तरह मंगलवार को इस मूवी ने एक बार फिर से हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर रिलीज के 12वें दिन आमिर खान की सितारे जमीन पर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जोकि बीते दिन की तुलना में अधिक है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 11: मंडे टेस्ट में फिर पास हुई सितारे जमीन पर, कमाई में नहीं छोड़ी कोई कसर
इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में भी निर्देशक आर एस प्रसन्ना की ये मैसेज फिल्म और भी धमाकेदार कारोबार करती हुई नजर आ सकती है। दूसरे मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब सितारे जमीन पर ने नेट 130 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 10.70 करोड़
-
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
-
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
-
चौथा दिन- 8.50 करोड़
-
पांचवां दिन- 8.60 करोड़
-
छठे दिन- 7.51 करोड़
-
सातवां दिन- 6.55 करोड़
-
आठवां दिन- 6.67 करोड़
-
नौवां दिन- 12.55 करोड़
-
10वां दिन- 14.60 करोड़
-
11वां दिन- 3.75 करोड़
-
12वां दिन- 4 करोड़
-
टोटल नेट कलेक्शन- 130.03 करोड़
रिलीज के पहले दिन से लेकर 12 दिन तक कुछ ऐसे सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कारवां चला है। इन आंकड़ों से फिल्म के बेहतरीन कमाई के प्रदर्शन का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Box 2025: आमिर खान की Sitaare Zameen Par ने रचा इतिहास, इन मूवीज को पछाड़ बनी टॉपर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।