Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Great Indian Kapil Show Promo: कपिल-सुनील एक बार फिर करेंगे टांग खिंचाई, Netflix पर इस तारीख से आएगा शो

    Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी पांच साल के बाद फिल्मी पर्दे पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार है। Netflix ने कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर के शो The Great Indian Kapil Show का टाइटल रिवील करने के साथ ही एक प्रोमो शेयर किया। नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया कि कॉमेडी शो कब से और कितने बजे ऑनएयर होगा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 29 Feb 2024 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    Netflix ने कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के नए शो का टाइटल शेयर कर ऑनएयर डेट की कर दी घोषणा/ फोटो-Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ महीनों पहले ही कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो के बारे में दर्शकों को बताते हुए एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया था। इस प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ सालों बाद सबके चहेते डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) दिखाई दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी को देखते ही फैंस खुशी से झूम उठे थे और उनके कॉमेडी शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। अब हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX ने इस कॉमेडी शो के टाइटल से पर्दा उठाते हुए एक प्रोमो शेयर किया है और उसी के साथ ये भी बता दिया है कि नेटफ्लिक्स पर ये शो कब और कितने बजे आएगा।

    कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के शो का ये है टाइटल

    नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई नई सीरीज, फिल्मों और नए शोज की घोषणा की है। इस लिस्ट लंबी लिस्ट में एक शो कपिल शर्मा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का भी है, जिसकी पिछले काफी समय से चर्चा है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'(The Great Indian Kapil Show Promo) का एक नया प्रोमो शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: पार्टी मूड में आए कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर ने दी चेतावनी, याद दिला दी ये पुरानी बात

    इस प्रोमो में कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), किकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह नजर आ रहे हैं। इस मजेदार प्रोमो में सब एक साथ बैठकर शो के टाइटल की चर्चा कर रहे हैं। तभी सूट-बूट पहने सुनील ग्रोवर आते हैं और अपना रॉयल अंदाज दिखाते हैं। इस छोटे से प्रोमो में सभी कॉमेडियन एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Netflix पर कब से ऑनएयर होगा सुनील-कपिल का कॉमेडी शो

    इस छोटे से प्रोमो में जिस तरह से कपिल शर्मा - कृष्णा अभिषेकऔर सुनील ग्रोवर आपस में तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं, उसे देखते ही आपके चेहरों पर बड़ी सी स्माइल आ जाएगी और आपकी बेकरारी बढ़ जाएगी। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कॉमेडी शो का प्रोमो शेयर करने के साथ ही इसकी ऑनएयर डेट भी फैंस को बता दी है।

    'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से ऑनएयर होने वाला है। इस शो को हर शनिवार को रोज रात 8 बजे अपने परिवार संग बैठकर नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर ने मिलकर पार्टी में जमाया रंग, वायरल फोटो देख यूजर्स के मुंह से निकली ऐसी बात