Kapil Sharma: पार्टी मूड में आए कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर ने दी चेतावनी, याद दिला दी ये पुरानी बात
Kapil Sharma- Sunil Grover एक बार फिर से फैंस सालों बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने वाले हैं। हालांकि इस बार ये जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। शो के ऑनएयर होने से पहले कपिल शर्मा फुल पार्टी मूड में आए उससे पहले ही सुनील ग्रोवर ने उन्हें समझा दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kapil Sharma- Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की सालों पुरानी दुश्मनी अब खत्म हो चुकी है। फैंस की इच्छा को पूरा करते हुए अरोड़ा अंकल और डॉ मशहूर गुलाटी की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं। दोनों जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
कुछ दिनों पहले जब कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ Netflix के शो एक झलक शेयर की थी, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। दोनों की बीते दिनों पार्टी की फोटोज भी वायरल हुई थी। अब हाल ही में कपिल शर्मा ने जब अपनी टीम के साथ एक और पार्टी करते हुए फोटोज शेयर की, तो सुनील ग्रोवर ने तुरंत ही उन्हें चेतावनी दे दी।
कपिल शर्मा ने पूरी टीम के साथ की जमकर पार्टी
कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के साथ मजेदार और खूबसूरत फोटोज शेयर करते हैं। हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडियन और एक्टर ने कुछ और पार्टीज की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, गिन्नी चतरथ और सुनील ग्रोवर के साथ-साथ उनके नेटफ्लिक्स के शो में काम करने वाली पूरी टीम नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर ने मिलकर पार्टी में जमाया रंग, वायरल फोटो देख यूजर्स के मुंह से निकली ऐसी बात
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज डाली, पहली फोटो में जहां पूरी टीम है, तो वहीं अगली फोटो में कॉमेडियन कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी, अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ सुनील ग्रोवर हैं, जिनके साथ वह मिरर सेल्फी ले रहे हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "अभी तो पार्टी शुरू हुई है"।
सुनील ग्रोवर ने कपिल की फोटोज पर किया मजेदार कमेंट
कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गयी पार्टीज की इन फोटोज को देखने के बाद सबके चहेते डॉ मशहूर गुलाटी खुद को नहीं रोक सके। सुनील ग्रोवर ने कपिल की फोटो के नीचे कमेंट कर उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी और लिखा, "हां, लेकिन संभाल के पार्टी करेंगे"। सुनील ग्रोवर के इस कमेंट पर फैन मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "नहीं तो फिर से पंगा हो जाएगा"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई पार्टी फ्लाइट में नहीं हो रही है"। अन्य यूजर ने लिखा, "लड़ाई न कर लेना आप दोनों फिर से, सारा मजा ही खराब हो जाता है"। आपको बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया ट्रिप से लौटते हुए दोनों के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद सुनील ने अचानक ही 'द कपिल शर्मा' शो छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।