Kapil Sharma ने गिन्नी चतरथ के साथ मनाई शादी की 5वीं सालगिरह, लिखा ऐसा मैसेज हंस हंसकर सबके पेट में हुआ दर्द
Kapil Sharma- Ginni Chathrath Wedding Anniversary कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। 12 दिसंबर 2018 में इस कपल ने धूमधाम से शादी की थी। अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह पर कपिल शर्मा ने पत्नी संग बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर किया लेकिन उन्होंने इसके साथ एक ऐसा कैप्शन लिखा जिसे पढ़कर फैंस हंसी नहीं रोक पाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में लोगों को लोटपोट करने के बाद अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना शो लेकर आ रहे हैं। जिसमें छह साल के बाद उनकी और डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर की जोड़ी फैंस को खूब हंसाने वाली है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन वह पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करते हैं। 12 दिसंबर 20 18 को शादी के बंधन में बंधे कपिल आज अपनी पत्नी के साथ शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने गिन्नी चतरथ के साथ बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है, लेकिन ऐसा मैसेज लिखा, जिसे देखकर फैंस हंसी नहीं रोक पाए।
कपिल-गिन्नी की शादी को हुए पूरे पांच साल
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दोनों ही बचपन के दोस्त हैं। कॉलेज के समय से दोनों एक-साथ हैं। कपिल ने हाल ही में अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए गिन्नी के साथ एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की।
यह भी पढ़ें: Kapil Wedding Anniversary: शादी में भागने से लेकर 'भीड़' के साथ हनीमून तक, कुछ यूं हुई कपिल और गिन्नी की शादी
दोनों की ये फोटो किसी हॉलिडे की है, जिसमें लेख के किनारे दोनों एक अच्छा समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "5 साल कब निकल गए पता ही नहीं चला, ऐसा लगता है अब जैसे ये 50 साल पहले की बात है। मिसेज शर्मा आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो"।
फैंस ने लुटाया प्यार, हुए हंस-हंसकर लोट-पोट
फैंस कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की इस फोटो पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटें। हालांकि, कुछ फैंस कपिल के कैप्शन को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा, "शादी के पांच साल कैसे निकल गए, ये तो सिर्फ हमारी भाभी जी ही जानती हैं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या कैप्शन है...हमने किंग आपको पहले भी ये कहा है कि आपको स्पेशल डे पर ऐसी पिक्चर पोस्ट करने की जरूरत नहीं है। आप रोज ऐसी फोटोज डाल सकते हैं"। अन्य यूजर ने लिखा, "आप तो हंस रहे हो भाई, लेकिन आपकी शर्ट आपकी कहानी बयां कर रही है"। आपको बता दें कि गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा के दो बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी और एक बेटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।