Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर ने मिलकर पार्टी में जमाया रंग, वायरल फोटो देख यूजर्स के मुंह से निकली ऐसी बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 02:34 PM (IST)

    Kapil Sharma and Sunil Grover Viral Photos कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया है। लंबी चली लड़ाई के बाद अब हाल ही में दोनों NETFLIX के शो में वापस लौट रहे हैं। दोनों के शो को तो अभी थोड़ा वक्त है लेकिन इस बीच ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जमकर पार्टी करते नजर आए।

    Hero Image
    कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने की जमकर पार्टी / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kapil Sharma- Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कॉमेडी दुनिया के दो ऐसे चेहरे, जिनकी जोड़ी ने साथ आकर हमेशा तहलका मचाया है। 'द कपिल शर्मा' शो में सालों तक एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के साल 2018 में लौटते हुए दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, 5 साल के बाद दोनों ने अपनी दूरियों को मिटाकर फिर साथ काम करने का निर्णय लिया और जल्द ही इनकी जोड़ी 'नेटफ्लिक्स' के शो में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते हुए दिखाई देगी।

    दोनों की दोस्ती की चर्चा के बीच अब हाल ही में पार्टी करते हुए कपिल-सुनील की एक फोटो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    कपिल-सुनील ने पार्टी में जमाया खूब रंग

    कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर को साथ में देखकर फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। ऐसा ही कुछ उनकी लेटेस्ट फोटोज में भी दिखाई दिया, जिन्हें एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हाल ही में मुंबई में उनके नेटफ्लिक्स के नए शो की लॉन्च पार्टी रखी गयी, जिनकी कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं।

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma और Sunil Grover की खत्म हुई लड़ाई, 6 साल बाद इस कॉमेडी शो में दोनों फिर आएंगे साथ

    पहली फोटो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर आपस में कुछ गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में गिन्नी चतरथ और अर्चना पूरण सिंह पोज कर रहे हैं। एक अन्य फोटो में कपिल, गिन्नी और अर्चना पूरण सिंह हैं।

    इन सभी फोटोज को देखकर ये साफ जाहिर है कि Netflix पर अपने वाले अपने शो के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही इस मोमेंट को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

    यूजर्स के मुंह से सुनील-कपिल की फोटो देख निकली ये बात

    कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की फोटोज को शेयर करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने लिखा, "कि चलते रहेंगे हमसफर, डगर कभी अलग पकड़कर, कभी हाथ में हाथ एक साथ यूं ही देखने कि कितनी मोहब्बत थी तुम में और कितना साथ निभाया हमने भी"।

    एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गयी इन फोटोज को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "अच्छा लग रहा है ये देखकर कि डॉ मशहूर गुलाटी कपिल के पास वापस आ गए"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "डॉ मशहूर गुलाटी और अंकल अरोड़ा को हमने साथ में बहुत मिस किया"। अन्य यूजर ने लिखा, "दोनों को साथ में देखकर बहुत खुशी हो रही है, नजर ना लगे"।

    यह भी पढ़ें: सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आए Sunil Grover, यूजर बोले-'कपिल शर्मा ज्वॉइन कर लो सब सही हो जाएगा'