Kapil Sharma ने पत्नी गिन्नी चतरथ के बर्थडे पर लुटाया प्यार, अर्चना पूरन सिंह ने उड़ा दिया मजाक
कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ आज 18 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर कपिल ने उनके लिए सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर खास नोट लिखा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को जन्मदिन विश किया है। उन्होंने गिन्नी की तस्वीरें शेयर कर प्यार लुटाया है।
कपिल ने गिन्नी को खास अंदाज में किया विश
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में कपिल और गिन्नी अपनी विदेश यात्रा के दौरान पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो गिन्नी चतरथ। हर चीज के लिए धन्यवाद'।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: शादी के सालों बाद कपिल ने बताया हनीमून का मजेदार किस्सा, बोले- 'मैं 37 लोगों को लेकर गया था'
View this post on Instagram
अर्चना ने किया ऐसा कमेंट
कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और उनके फैंस गिन्नी चतरथ को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गिन्नी। इतनी प्यारी तस्वीरें, तो आखिरकार कपिल तेरे को ले ही गया 'बाहर', इतनी बाहर की देश से ही बाहर निकल पड़े तुम दोनों। आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं'।
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर, 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी जालंधर में हुई। इसके बाद इस कपल ने मुंबई में एक स्टार-स्टडेड रिसेप्शन की मेजबानी की। दोनों के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
कपिल शर्मा कॉमेडी शो में आएंगे नजर
कपिल शर्मा का नया शो 'कपिल शर्मा कॉमेडी शो' जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में फॉर्मेट से लेकर घर तक कई बदलाव आएंगे, लेकिन इसकी कास्ट पुरानी ही रहेगी। अभी प्रीमियर डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन नए शो का प्रोमो आ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।