Kapil Sharma: शादी के सालों बाद कपिल ने बताया हनीमून का मजेदार किस्सा, बोले- 'मैं 37 लोगों को लेकर गया था'
Kapil Sharma एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में है। शनिवार को कपिल के शो का लेटेस्ट एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था जिसमें फिल्म सत्यप्रेम की कथा की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी गजराज राव और सुप्रिया पाठक पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने अपने हनीमून का भी किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया की वह अपने साथ 37 लोगों को लेकर गए थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma: पॉपुलर कॉमेडी स्टार और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में है। शनिवार को कपिल के शो का लेटेस्ट एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, गजराज राव और सुप्रिया पाठक पहुंचे थे।
इस दौरान काफी मस्ती भी हुई। इसी बीच कपिल शर्मा ने अपने हनीमून से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
कपिल शर्मा ने किया कियारा संग फ्लर्ट
हर बार की तरह कपिल अपने शो पर आई एक्ट्रेसेज से मजाक मस्ती वाला फ्लर्ट करते हुए नजर आए। इस दौरान शो में कपिल एक्ट्रेस कियारा से फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, ''देखो जब भी कोई लड़की आए तो मौका नहीं गंवाना चाहिए और खासकर तब, जब लड़की इतनी खूबसूरत हो और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह शादीशुदा है या सिंगल।''
कपिल शर्मा ने सुनाया अपने हनीमून का किस्सा
इस दौरान कपिल ने अपने हनीमून का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, ''मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, 25 दिसंबर (2018) को मेरा रिसेप्शन था और फिर गिन्नी की बहन व उनकी बहन की सास, मेरी बहनें और मां थीं। इसलिए हम उन सभी को इटली में अपने हनीमून पर अपने साथ ले गए थे। तो हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल 37 लोग थे। यदि आप देखें तो तकनीकी रूप से हमने मुंबई वापस आने के बाद अपना हनीमून मनाया।''
View this post on Instagram
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी
बता दें, कपिल और गिन्नी अपने कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी। उनकी बेटी अनायरा शर्मा का जन्म 2019 में और बेटे त्रिशान का जन्म 2021 में हुआ था। सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों की तस्वीरे और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।