Netflix Survival Thriller: Squid Game 2 ही नहीं, नेटफ्लिक्स के इन 5 सर्वाइवल थ्रिलर के आगे सारे गणित फेल
Netflix Survival Thriller Series हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज (Squid Game Season 2) के तौर पर कोरियाई वेब सीरीज स्क्विड गेम्स सीजन 2 को रिलीज किया गया। इस के-ड्रामा सीरीज की हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम के अलावा इन शानदार सर्वाइवल थ्रिलर को भी भूलकर के मिस नहीं करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको एंटरटेनमेंट की आजादी का असली अनुभव कराते हैं। यहां आपको सिर्फ एक समय में 3 घंटे की एक फिल्म नहीं, बल्कि अलग-अलग जॉनर की मूवी और सीरीज देखने को अवसर प्राप्त होता है। बीते 26 दिसंबर को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज के तौर पर के-ड्रामा स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) को रिलीज किया गया है।
ऐसे में अगर आप भी सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज और मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स के टॉप-5 सर्वाइवल थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेड (All of Us Are Dead)
इस लिस्ट में पहला नाम कोरियन ड्रामा सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड का आता है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से बच्चों का स्कूल ग्रुप जॉम्बी अटैक से चक्कर में फंस जाता है। अपनी जान बचाने के लिए ये दोस्त क्या-क्या तरीके अपनाते हैं, वो इस सीरीज को खास बनाता है।
ये भी पढ़ें- Squid Game 2: 'डलगोना' की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2 में कितना बदला मौत का खेल
फोटो क्रेडिट- IMDB
काला पानी (Kaala Paani)
नेटफ्लिक्स की टॉप-5 सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज के मामले में काला पानी का नाम भी आता है। मोना सिंह, अमेय वाघ और आशुतोष गोवारिकर स्टारर इस वेब सीरीज को बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। सीरीज में दर्शाया गया है कि एक समुंद्री टापू पर एक गंभीर रहस्यमयी बीमारी फैलती है और इससे बचने के लिए वहां मौजूद लोग सर्वाइव करते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDB
मिली (Milli)
बी टाउन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली भी एक प्रॉपर सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इस मूवी में एक मिली नाम की नर्स की जद्दोजहद को दिखाया गया है। गलती से वह एक फ्रीजर में फंस जाती है और कई दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ती है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
एलिस इन बॉर्डरलैंड (Alice In Borderland)
के-ड्रामा के अलावा जापानी टीवी शो का नेटफ्लिक्स पर काफी बोलबाला देखने को मिलता है। सर्वाइवल थ्रिलर के तौर पर इस सूची में फेमस जापानी शो एलिन इन बॉर्डरलैंड का नाम शामिल होता है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक दिशाहीन गेमर और उसका दोस्त एक जगह पर फंस जाते हैं और वहां कैसे सर्वाइव करते हैं, वो इस सीरीज का सेंट्रल प्वाइंट है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
कीप ब्रीदिंग (Keep Breathing)
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मेलिसा बैरेरा स्टारर सीरीज कीप ब्रीदिंग सीरीज को नेटफ्लिक्स की शानदार सर्वाइवल थ्रिलर की सूची से बाहर नहीं रखी जा सकता।
फोटो क्रेडिट- IMDB
6 एपिसोड वाली इस सीरीज में दिखाया गया है कि कनाडा के घने जंगल में एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और जिसमें एक लड़की मौजूद रहती है। वह लड़की जंगल में जीने के लिए क्या गणित लगाती है, वो इस वेब सीरीज को दिलचस्प बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।