Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें कोई नहीं मार सकता...' Mirzapur 3 में दहशत मचाने लौट रहे 'मुन्ना भैया', इस पोस्ट के बाद कन्फर्म हुई वापसी!

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 04:06 PM (IST)

    ओटीटी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो मिर्जापुर सीरीज ने एक्शन और मारधाड़ के साथ ही लोगों का भी खूब एंटरटेनमेंट किया है। सीजन 1 में जहां मुन्ना भैया ने गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल की पत्नी स्वीटी को मार दिया तो वहीं बदला लेने के लिए सीजन 2 में गुड्डू पंडित ने मुन्ना भैया को ऊपर पहुंचा दिया। हालांकि कहानी में एक ट्विस्ट है।

    Hero Image
    'मिर्जापुर' से 'मुन्ना भैया' उर्फ दिव्येंदु शर्मा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mirzapur 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के शो रिलीज होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो लोगों की नजरों में लंबे समय तक बने रहते हैं। बॉलीवुड की किसी फिल्म का जितना इंतजार नहीं होता, उससे कहीं ज्यादा इंतजार लोगों को 'मिर्जापुर' की सीरीज का होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दो पार्ट्स की सफलता के बाद मेकर्स अब तीसरे सीजन के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं। क्राइम और थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) में पहले दो सीजन से ज्यादा वायलेंस नजर आ सकता है। पिछले सीजन्स में कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का जलवा पूरे शहर में देखने को मिला है। इस बार भी उनका जलवा कायम रहेगा।

    लौट रहे हैं 'मुन्ना भैया'?

    फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाई है अमेजन प्राइम के पोस्ट ने, जिसके बाद यूजर्स 'मिर्जापुर 3' के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें मुन्ना भैया भौकाली स्टाइल में बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर पर उनका ही फेमस डायलॉग 'हिंदी फिलम के हीरो हैं हम। हमें कोई नहीं मार सकता' लिखा नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    पोस्ट ने बढ़ाई यूजर्स की एक्साइटमेंट

    इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। एक ने लिखा, 'मिर्जापुर मुन्ना भैया के बिना अधूरा है।' एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'खुशी हुई देख कर कि मुन्ना भैया अमर हैं।' अगर ऐसा होता है, तो गुड्डू पंडित (अली फजल) और मुन्ना भैया की दुश्मनी देखने में और मजा आ सकता है।

    'मिर्जापुर 3' कास्ट

    सीजन 3 में मेन कास्ट के अलावा रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें: Maidaan' से 'Bade Miyan Chote Miyan' के चारों खाने चित्त करेंगे अजय देवगन, तगड़ी ओपनिंग के लिए फिल्म तैयार!