Bollywood News: फुकरे के सेट पर हुई थी अली-रिचा की पहली मुलाकात, अपने प्यार को पाने के लिए फजल ने खूब बेले थे पापड़
अभिनेता अली ने रिचा को शादी के लिए मनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे। अली ने बताया कि मुझे लगता है कि उन्होंने फुकरे के म्यूजिक लांच के दौरान मुझे बेवकूफी भरा डांस करते हुए देखा था। यह वास्तव में उनके लिए था। जबकि मुझे लगता है कि मैं उनसे पहले ही प्रभावित हो चुका था। रिचा और अली अब अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब आप किसी को शिद्दत से प्यार करते हैं, तो उसे अपना बनाने की चाहत रखते हैं। भले ही उसके लिए बेवकूफियां ही क्यों न करनी पड़े। ऐसा ही कुछ अभिनेता अली फजल ने किया था अपनी पत्नी और अभिनेत्री रिचा चड्ढा के लिए। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी। वर्ष 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे।
हाल ही में अली ने रहस्योद्घाटन किया है कि रिचा को प्रभावित करने के लिए उन्होंने किस प्रकार की बेवकूफियां की थीं। वह फिल्म ओए लकी लकी ओए और गैंग्स आफ वासेपुर में रिचा के अभिनय से काफी प्रभावित हुए थे।
रिचा अली की इस बात से हुई इम्प्रेस
एक साक्षात्कार के दौरान अली ने बताया कि मुझे याद है कि हम फुकरे के लिए स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों उनके बगल में जाकर बैठ गया। यह उन बेवकूफी भरी चीजों की तरह था, जो आप करते हैं। मैं उनकी बातचीत का हिस्सा बनना चाहता था। मैंने कहा ओह, क्या आपको यह व्यंजन चाहिए? तुम्हें वो चाहिए? जबकि वह व्यंजन उनकी प्लेट में था। यह अनावश्यक शिष्टता थी। फिर हम खूब बातें करने लगे।
वास्तव में बहुत सारी चीजों पर हमारी पसंद मिलती है। रिचा को कब अली से प्यार हुआ इस सवाल के जवाब में अली ने बताया कि मुझे लगता है कि उन्होंने फुकरे के म्यूजिक लांच के दौरान मुझे बेवकूफी भरा डांस करते हुए देखा था। यह वास्तव में उनके लिए था। जबकि मुझे लगता है कि मैं उनसे पहले ही प्रभावित हो चुका था। रिचा और अली अब अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।