Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 एपिसोड वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ने OTT पर मारी एंट्री, सत्ता संघर्ष की अनोखी कहानी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:32 AM (IST)

    Mayasabha OTT Release ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मायासभा नाम की पॉलिटिकल थ्रिलर को आज से रिलीज कर दिया गया है। 9 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सत्ता संघर्ष की कमाल की कहानी को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि अब इस सीरीज को ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर आ गई मायासभा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की तरफ से हर हफ्ते एक न एक नई फिल्म या वेब सीरीज को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक रिलीज किया जाता है। इस कड़ी में अब अगला नाम तेलुगु सीरीज मायासभा (Mayasabha) का शामिल है, जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। इस सीरीज की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 9 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में किस मुद्दे की कहानी को दिखाया गया है और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। 

    ओटीटी पर कहां देखें मायासभा?

    मूलरूप तेलुगु भाषा वाली मायासभा को साउथ सिनेमा के फेमस निर्देशक देवा कट्टा और किरण जय कुमार की जोड़ी ने मिलकर किया है। इस सीरीज के जरिए हिंदी सिनेमा के फेमस एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इतना ही नहीं आपको साउथ के लोकप्रिय अभिनेता आदि, सिद्धार्थ गोलापुड्डी और चैतन्य राव जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- OTT पर इस लीगल ड्रामा सीरीज ने किया राज! 27 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज, IMDb रेटिंग देख पकड़ लेंगे सिर

    गौर किया जाए मायासभा की ओटीटी रिलीज की तरफ तो इस सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 7 अगस्त यानी आज से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो फौरन सोनी लिव पर जाकर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं। 

    क्या है मायासभा की कहानी?

    जैसा कि आपको बताया गया कि मायासभा एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित रहने वाली इस सीरीज में 90 के दशक में आंध्र प्रदेश में दो बड़े नेताओं का उदय और आपसी संबंधों की कहानी को विस्तार से दिखाया है। पूरे 9 एपिसोड तक इसका रोमांच आपको सीरीज से बांधकर रखेगा। 

    बताया ये भी जा रहा है कि मायासभा साउथ के कद्दावर नेता नारा चंद्रबाबू नायडू और वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के जीवन से प्रेरित है। इनके बनते-बिगड़े रिश्ते की कहानी इस सीरीज का सार माना जा रहा है। सत्ता का संघर्ष पूरे तौर से मायासभा का केंद्रबिंदु बना रहा है। कुल मिलाकर ये एक रोमांचक थ्रिलर है, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच बन सकता है। 

    यह भी पढ़ें- ID The Fake OTT Release: 1 घंटे 54 मिनट का सस्पेंस हिला देगा दिमाग, साइबर क्राइम थ्रिलर ओटीटी पर देगा दस्तक